मीरजापुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के मीरजापुर जनपद में अहरौरा थाना क्षेत्र के जंगल महाल ग्राम पंचायत अंतर्गत बरही गांव में लगने वाले प्रसिद्ध बेचूबीर धाम का तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. मेला 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होगा. मेले की तैयारियों को लेकर Saturday को अपर Superintendent of Police (ऑपरेशन) मनीष कुमार मिश्रा, एडीएम अजय कुमार सिंह और एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने मेला स्थल व बेचूबीर चौरी का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर व्यवस्थापक रोशन लाल यादव से मेला आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, इसलिए व्यवस्थाओं को लेकर पहले से तैयारी की जा रही है. अधिकारियों ने सबसे पहले दमही पहाड़ी पर बनने वाले पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया और यह भी जाना कि वहां से दर्शनार्थी मंदिर तक कैसे पहुंचेंगे.
इस बार मेले में सुरक्षा और बैरिकेडिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बताया गया कि बेचूबीर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु पहले भक्सी नदी में स्नान करते हैं, फिर पटपड़ नदी में डुबकी लगाने के बाद बाबा की चौरी पर माथा टेकते हैं. इस वर्ष दोनों नदियों में पानी का स्तर अधिक होने के कारण अधिकारियों ने पर्याप्त बैरिकेडिंग, नावों की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती का निर्देश दिया. जिला पंचायत और नगर पालिका अहरौरा को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं को स्नान के लिए सुरक्षित स्थानों पर व्यवस्था दी जाए. निरीक्षण के दौरान अहरौरा प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

26 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मित्र के सहयोग से कारोबार में नई डील होगी फाइनल

5 स्टार होटल से अच्छी लोकेशन, किराया सिर्फ 500... हिमाचल में आप कैसे बुक करवा सकते हैं सरकारी गेस्ट हाउस, जानें

कुवैत ने ऐतिहासिक डेब्यू के लिए हांगकांग सिक्सेस 2025 स्क्वाड की घोषणा की

मलेशिया में हुई अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता 'रचनात्मक' रही

महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास गई` तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन




