Next Story
Newszop

हिसार : सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा करने वाला कभी दुखी नहीं होता : बजरंग दास गर्ग

Send Push

श्री प्रयाग गिरी शिवालय में चल रही श्री शिवपुराण कथा का बजरंग दास गर्ग ने

हवन करके किया समापन

हिसार, 16 अप्रैल . श्री प्रयागगिरी शिवालय ट्रस्ट की ओर से आयोजित

श्री शिव पुराण कथा बुधवार को सम्पन्न हो गई. कथा के समापन अवसर पर हवन करके प्रसाद

का वितरण किया गया. कथा में नौ दिन पर साध्वी करूणागिरी महाराज ने प्रवचन किए और श्रद्धालुओं

को भगवान शिव की पूजा अर्चना करने का आह्वान किया.

समापन अवसर पर आयोजित हवन में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संस्था के

कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नौे तक चली श्री शिव पुराण कथा व दसवें दिन

हवन करके विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने उत्साह दिखाया है,

वह सराहनीय है. उन्होेंने नौ दिन तक प्रवचन करने पर साध्वी करूणागिरी महाराज का आभार

जताया और कहा कि ऐसे संतों का सानिध्य जिनको प्राप्त होता है, वे भाग्यशाली होती है.

उन्होेंने कहा कि साध्वी जी ने जो प्रवचन किए हैं, हमें उनका अनुसरण करते हुए उन पर

चलना चाहिए क्योंकि भगवान शिव सबका कष्ट हरने वाले हैं. भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना

करने वाला भक्त कभी दुखी नहीं होता.

बजरंग दास गर्ग ने कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से चलाने पर संस्था के पदाधिकारियों

व सदस्यों का आभार जताया और कहा कि उनके मेहनत से ही यह सारा काम सफल हो पाया है.

संस्था के पदाधिकारी व सदस्य समाजहित व धार्मिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहते

हैं, जो सराहनीय है. इन्हीं पदाधिकारियों के सहयोग के चलते ही संस्था के सभी स्कूलों

को आधुनिक ढंग से तैयार करके शिक्षा दी जा रही है ताकि बच्चे पढ़-लिखकर आगे बढ़ें.

इसके अलावा संस्था की ओर से सेवार्थ चिकित्सालय भी चलाया जा रहा है. बजरंग दास गर्ग

ने कहा कि 10 दिन तक फ्री मेडिकल कैंप, निशुल्क खून जांच व निशुल्क दवाइयों का हजारों

लोगों ने लाभ उठाया.

बजरंग गर्ग ने महामंडलेश्वर साध्वी करुणागिरी जी को शाल भेट करके व राम दरवार

भेट करके सम्मानित किया. कार्यक्रम में मंच संचालन ओमप्रकाश असीजा ने किया. इस अवसर पर अनाज मंडी प्रधान

रामावतार गोयल, वरिष्ठ उपप्रधान कैलाश चौधरी, सचिव सुरेंद्र सिंगला, शम्मी नागपाल,

प्रबंबंध ओमप्रकाश असीजा, सतपाल अग्रवाल, रामअवतार सिंगला, जगदीश प्रधान, गोयल, प्रिंसिपल

सतेंद्र गोयल, रमेश पटवारी, मोहन तनेजा कृष्ण लाल बागड़ी इंदर शर्मा सहित अन्य गणमान्य

व्यक्ति मौजूद रहे.

/ राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now