रुद्रप्रयाग/उखीमठ, 18 अप्रैल . केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) का एक दल शुक्रवार को केदारनाथ पहुंचा. इस 18 सदस्यीय दल का नेतृत्व मंदिर समिति के सहायक अभियंता एवं प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली ने किया. यह दल धाम में विभिन्न तैयारियों को अंतिम रूप देगा और यात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार करेगा.
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने शुक्रवार काे बताया कि पंचकेदार गद्दस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से 18 सदस्यीय एक दल आज केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान हुआ है. शाम तक अग्रिम दल केदारनाथ धाम पहुंचा. यह दल केदारनाथ धाम में मंदिर के बाहरी परिसर में आवश्यक मरम्मत कार्य, विद्युत, जलापूर्ति, रंग-रोगंन सोंदर्यीकरण, तथा दर्शन पंक्ति में सुधारीकरण, रैन शैल्टर आदि कार्य सुनिश्चित करेगा.
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम को रवाना हुए अग्रिम दल में अभियंता, वर्क सुपरवाइजर, भंडार प्रभारी, विद्युत कर्मी, प्लंबर, स्वयं सेवक, स्वच्छक, बेलदार एवं मजदूर शामिल हैं. इस अग्रिम दल में सहायक अभियंता/प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली के अलावा वैद्य लोकेन्द्र रूवाड़ी, भंडार प्रभारी उमेश शुक्ला, अवर अभियंता विपिन कुमार, विद्युतकर्मी जगमोहन पंवार, नवीन बर्त्वाल, सुपरवाइजर किशोर कन्हैया, स्वयंसेवक भोला कुंवर, आलोक बजवाल, दीपक सिंह राणा, सौरभ सिंह, अनिल पंवार, विनोद कोटवाल, देवेश सिंह, अनूप सिंह, बेलदार ठयाडे साही, स्वच्छक श्रीकान्त और मल्लू आदि शामिल हैं.
ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में अग्रिम दल की रवानगी के समय वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी/प्रभारी अधिकारी केदारनाथ यदुवीर पुष्पवान, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी बागेश लिंग, कुलदीप धर्म्वाण आदि मौजूद रहे. अग्रिम दल के गौरीकुंड पहुंचने पर प्रबंधक कैलाश बगवाड़ी ने दल का स्वागत किया. इसके बाद अग्रिम दल माता गौरी मंदिर में दर्शन के बाद पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान हुआ. देर शाम तक अग्रिम दल केदारनाथ धाम पहुंच गया है.
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 2 मई को खुलेंगे. केदारनाथ भगवान की पंचमुखी डोली 28अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से धाम के लिए प्रस्थान करेगी और विभिन्न पड़ावों से होकर 1 मई शायंकाल को पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी. इस संबंध में बीकेटीसी की ओर से तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में मंदिर समिति का अग्रिम दल 7 अप्रैल को ही बदरीनाथ धाम पहुंच गया था. आज दल केदारनाथ पहुंचा.
————-
/ राजेश कुमार
You may also like
Rashifal 20 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा मिला जुला, काम होंगे पूरे, मिलेगा आर्थिक लाभ, जाने राशिफल
Uddhav On Raj Thakerey: राज ठाकरे के हाथ मिलाने वाले बयान पर आई उद्धव ठाकरे की प्रतिक्रिया, रख दी ये शर्त
Rajasthan: प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, भजनलाल सरकार से बोल दी है बात
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे संबंध, बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान, लेकिन फिर..!! ⑅
कूनो नेशनल पार्क के बाद अब ये अभ्यारण्य बनेगा चीतों का नया आशियाना, राजस्थान-मध्यप्रदेश चीता कॉरिडोर को मिलेह्गा नया आयाम