नंदीग्राम, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) . नंदीग्राम भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति के तत्वावधान में Monday को “रक्ताक्त सूर्योदय” की 18वीं बरसी पर शहीद श्रद्धांजलि एवं स्मरण सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम गोखुलनगर और करपल्ली क्षेत्र में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, ग्रामीण जनता तथा शहीद परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे.
इस अवसर पर विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं नंदीग्राम आंदोलन के प्रमुख चेहरा शुभेंदु अधिकारी भी उपस्थित रहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काला झंडा लेकर प्रतीकात्मक विरोध मार्च किया. भाजपा नेताओं का कहना था कि नंदीग्राम आंदोलन की मूल भावना को आज भुला दिया गया है और शहीदों के बलिदान की सार्थकता को बनाए रखना सभी का दायित्व है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नंदीग्राम का आंदोलन बंगाल के आत्मसम्मान और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा का प्रतीक था. उन्होंने शहीद परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नंदीग्राम का “रक्ताक्त सूर्योदय” जनता के अदम्य साहस और बलिदान की अमर गाथा है.
कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस की कड़ी निगरानी रही और श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

वो टूटी कुर्सी और 'दिल को भारी' करने वाली दीवार, जब धर्मेंद्र ने दिखाया गांव वाला घर, यहीं बीता था एक्टर का बचपन

भोजपुरी गाने पर Sofia Ansari का सेक्सी डांस, देखने वालों ने पकड़ा माथा

दूसरे चरण में भी एनडीए के पक्ष में महिलाएं करेंगी बंपर वोटिंग: राजीव रंजन

कल का मौसम 11 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएगी धुंध बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

SM Trends: 10 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल




