Next Story
Newszop

समर कैंप में छात्राओं ने सीखा वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना

Send Push

रांची, 27 मई . अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की ओर से रांची के अपर बाजार स्थित वनारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में आयोजित समर कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा सात से आठवीं की छात्राओं ने चित्रकला में वेजिटेबल और फ्रूट बास्केट बनाना सीखा.

समर कैंप में प्रशिक्षित प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चियों के चेहरे खुशी से दमक उठे.

उन्होंने बताया कि इससे उनकी प्रतिभा में निखार आएगा और वे पूरे आत्मविश्वास के साथ आने वाले कल का सामना करने के लिए तैयार हो पाएंगीं.

रूपा अग्रवाल के नेतृत्व में चल रहे कैंप को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष मधु सर्राफ, उपाध्यक्ष सरिता अग्रवाल,रीना सुरेखा,कमला विजयवर्गीय, बबीता नारसरिया,रीता केडिया, विद्या अग्रवाल, सुनीता सरावगी, प्रीति अग्रवाल, ममता बुबना,नेहा तुलस्यान, साक्षी अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी.

—————

/ Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now