प्रयागराज,08 मई . शहर में तेज आंधी एवं बारिश के दौरान बुधवार की रात पेड़ गिरने से अलग—अलग स्थानों पर दो युवकों की जान चली गई. सूचना पर पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की गई.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि बुधवार की रात आई तेज आंधी के दौरान पेड़ गिरने से अलग—अलग स्थानों पर दो युवकों की जान चली गई. पहली घटना मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के अहियापुर मालवीय नगर निवासी पुनीत यादव 35 वर्ष पुत्र लल्लू यादव बुधवार की रात अपने रिश्तेदार की तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए के.पी.जायसवाल इंटर कॉलेज परिसर में काम करने में लगा हुआ था. अचानक आई तेज आंधी व बारिश के दौरान कालेज परिसर में स्थित पेड़ की डाल टूटकर गिरी और उसकी चपेट में आ गया. हादसे में पुनीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की.
दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में मलाक राज रेलवे क्रासिंग के समीप बुधवार की रात आंधी के दौरान नीम का पेड़ गिरने से ई रिक्शा चालक प्रदीप कुमार 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिव प्रसाद निवासी सुलेम सराय धूमनगंज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे के समय मौजूद आस—पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर उसके परिवार को खबर दी. हादसे की खबर मिलते ही उसकी बहन सविता देवी पत्नी रंजीज कुमार निवासी रूदापुर थाना फाफामऊ गुरुवार को पहुंची और उसकी पहचान किया. पुलिस ने शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
टीम से बाहर होने के बाद एक-एक पाई के लिए मोहताज हुआ ये खिलाड़ी, लिंक्डइन पर प्रोफाइल बना ढूंढ रहा है नौकरी ˠ
ग्राम सेवक भर्ती 2025: 39,006 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
डिलीवरी के समय टूटी बच्चे की गर्दन की हड्डी, मां ने दान किया अपना अंग, इस तरह बचाई जान▫ ˠ
भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर, सियालकोट, कराची और इस्लामाबाद में गोले बरसाए
मप्रः जीतू पटवारी के 'नारायण टैक्स वाले बयान पर मुख्यमंत्री के भाई ने भेजा 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस