– आज उज्जैन-राजगढ़ सहित कुछ जिलों में बारिश के आसार
भोपाल, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश का दौर जारी है. प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक पानी गिरने की संभावना है. प्रदेश के 26 जिलों में बारिश की चेतावनी है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 10 से 12 अक्टूबर के बीच मानसून पूरी तरह से लौट जाएगा. हालांकि, इससे पहले हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं है. आज मंगलवार को उज्जैन, राजगढ़, सीहोर, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी में पानी गिरने की संभावना है. टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा में तेज हवा के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के पूर्वी हिस्से के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) सक्रिय है. जिससे हल्की बारिश का दौर बना रह सकता है. दो दिन पानी गिरने की संभावना है. वहीं 9 अक्टूबर को कुछ ही जिलों में बूंदाबांदी या गरज-चमक और 10 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा. अब तक ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून विदा हो चुका है. राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ हिस्से से मानसून विदा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो मानसून की विदाई के लिए अब परिस्थिति अनुकूल होने वाली है.
बता दें कि पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई थी. Monday को भी राजधानी भोपाल समेत श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, सागर, दमोह, कटनी, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, रतलाम, मंदसौर, धार, बड़वानी, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, सीहोर, रायसेन, राजगढ़ और विदिशा जिलों में आंधी के साथ बारिश हुई. इनमें से भोपाल, रायसेन, गुना और हरदा भारी बारिश दर्ज की गई.
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
पहले युवक को घर बुलाया, फिर महिला ने प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया हमला… चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, हालत देख रह गए सन्न
कनाडा के पीएम कार्नी ने ट्रंप को दिया भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम कराने का श्रेय
Himachal Land Slide: हिमाचल के बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़ का मलबा, 18 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी
सोना वैश्विक स्तर पर रिकॉर्ड तेजी से एमसीएक्स पर 1.22 लाख रुपए के पार
कोटा दौरे पर अशोक गहलोत ने उठाए 8 मौत मामले में बड़े मिस मैनेजमेंट के आरोप, फुटेज में देखें सरकार पर जमकर बरसे