Next Story
Newszop

ड्रीम स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप फुटबॉल 2025: बालिका वर्ग में झारखंड एफए और बालक वर्ग में पंजाब एफसी ने जीता खिताब

Send Push

गोवा, 16 अप्रैल . गोवा के प्रसिद्ध रायया स्पोर्ट्स ग्राउंड में ड्रीम स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप फुटबॉल 2025 का भव्य फाइनल मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक फाइनल में देशभर से आई युवा फुटबॉल प्रतिभाओं ने अपना दमखम दिखाया. बालिका वर्ग में झारखंड एफए ने खिताब अपने नाम किया, जबकि बालक वर्ग में पंजाब एफसी ने अपना खिताब बरकरार रखा.

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के समापन समारोह में भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सुब्रत पॉल और बाईचुंग भूटिया समेत गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे, परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो, पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक दिगंबर कामत, आईपीएस वर्षा शर्मा (डीआईजी, गोवा पुलिस) और गोवा फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कैटानो फर्नांडिस ने शिरकत की. अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया.

झारखंड एफए ने रोमांचक मुकाबले में ओडिशा को दी मात

बालिका वर्ग के नेशनल फाइनल में झारखंड एफए और ओडिशा एफए के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. झारखंड ने 20वें मिनट में अनामिका सांगा के एकमात्र गोल की बदौलत 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. ओडिशा की टीम बराबरी की पूरी कोशिश करती रही, लेकिन झारखंड की कप्तान चांदनी कुमारी की अगुवाई में रक्षापंक्ति ने अंत तक बढ़त कायम रखी.

जीत के बाद कप्तान चांदनी ने कहा, “यह खिताब हमारे लिए बेहद खास है. हमारी रणनीति गेंद को आगे बनाए रखने की थी, जिससे हम अपनी बढ़त बचा सकें. ड्रीम स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन शानदार रहा. इस मंच ने हमें देश के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया है. मेरा सपना है कि एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करूं, और मेरा परिवार भी मेरे इस सपने के साथ है.”

पंजाब एफसी ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब

बालक वर्ग के फाइनल में पंजाब एफसी ने मोहन बागान सुपर जाइंट को 2-0 से हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पंजाब के शुभम गुरूंग ने 10वें मिनट में गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई. इसके बाद 64वें मिनट में आशीष लोहार ने दूसरा गोल कर जीत पक्की कर दी.

पंजाब एफसी के कप्तान अनिकेत यादव ने कहा, “हमारी टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही, जो हमारी कड़ी मेहनत और एकजुटता का नतीजा है. इस टूर्नामेंट में हमें नॉर्विच सिटी एफसी जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ भी खेलने का मौका मिला. ड्रीम स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप युवा फुटबॉलरों के विकास के लिए बेहतरीन मंच है. खिताब बचाकर रखना हमारी टीम स्पिरिट का प्रमाण है.”

बाईचुंग भूटिया ने कही भारतीय फुटबॉल के उज्ज्वल भविष्य की बात

समापन समारोह में बाईचुंग भूटिया ने कहा, “ड्रीम स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप जैसे टूर्नामेंट भारतीय फुटबॉल के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. देशभर की प्रतिभाओं को एक मंच पर देखना और उनके बीच का जुनून देखना वाकई उत्साहजनक है. इससे आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा.”

—————

/ वीरेन्द्र सिंह

Loving Newspoint? Download the app now