जौनपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . खेतासराय थाना क्षेत्र में बेसू नदी के भादो पुल के नीचे sunday को तीन बच्चों के शव तैरते हुए मिले. चरवाहों ने शवों को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. यह घटना जौनपुर-आजमगढ़ सीमा पर होने के कारण घंटों तक सीमा विवाद भी चला.
बच्चों के शव पटिया और एक साड़ी के टुकड़े में बांधकर बहाए गए थे, जो पुलिया के नीचे अटके हुए मिले. मृतकों में एक 6 साल की बच्ची, एक 4 साल का लड़का और एक 2 साल का बच्चा शामिल है. शवों की स्थिति से लग रहा था कि उन्हें रस्सी से बांधकर नदी में फेंका गया था. बच्ची की नाक पर चोट के निशान थे और उसके पैर की उंगलियां भी बंधी हुई थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बच्चा पुल से लगभग 15 फीट की दूरी पर नग्न अवस्था में पाया गया.
घटनास्थल जौनपुर और आजमगढ़ की सीमा पर स्थित होने के कारण पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर घंटों बहस हुई. काफी समय तक यह तय नहीं हो पा रहा था कि किस जिले की पुलिस कार्रवाई करेगी. बाद में खेतासराय थाना पुलिस ने मामले की जांच और आगे की कार्रवाई संभाली. जानकारी के अनुसार, ये शव आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरा गहनी गांव निवासी रमेश बनवासी के तीन बच्चों के बताए जा रहे हैं. पुलिस मामले की पुष्टि कर रही है.
इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि sunday शाम समय करीब 4 बजे सूचना मिली कि आजमगढ़ बॉर्डर पर स्थित सोंगर भादो पुलिया के नीचे बेसो नदी में 3 शव बह रहे हैं जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची तो नदी से तीनों शवों को बाहर निकाला गया, शव बच्चों के थे. जिसमें से एक बच्ची (6) वर्ष एक लड़का (4) तथा एक बच्चा (2) है. सफेद कफन में लपेटकर बेडशीट में बंधे थे. बच्चों के पैर में काला धागा बांधा हुआ है. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नदी में शव का प्रवाह किया हुआ है. फिर भी शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर ला एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं हैं.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
आई लव मोहम्मद प्रदर्शन: मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान कौन हैं?
1October 2025 Rashifal: इन जातकों को मिल सकता है कोई सुखद समाचार, इनको मिलेगा लाभ
सिर्फ ₹50 में मिलेगी मजबूत पहचान! जानिए PVC Aadhaar Card कैसे मंगवाएं घर बैठे
टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में रिकॉर्ड वृद्धि, 5 साल में 1100% से अधिक का लाभ
लेह शहर में सात घंटे के लिए कर्फ्यू में दी गई ढील, एक हफ्ते बाद मिली राहत