– बाजार की मजबूती से निवेशकों ने कमाए 4.29 लाख करोड़ रुपये
New Delhi, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लगातार दो दिनों तक कमजोरी का सामना करने के बाद घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद हुआ. आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी. पहले 1 घंटे के कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया. इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.70 प्रतिशत और निफ्टी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए.
माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का संकेत देने, इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (इंडिया वीआईएक्स) में गिरावट आने, कच्चे तेल के भाव में नरमी आने, डॉलर की तुलना में रुपये के मजबूत होने और मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार में आज पूरे दिन उत्साह का माहौल बना रहा.
आज दिनभर के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के सभी सेक्टोरल इंडेक्स मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए. रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में आज सबसे अधिक खरीदारी होती रही. इसी तरह आईटी, ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, एफएमसीजी, हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए. ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया.
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 463.96 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया. जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 459.67 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.29 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया.
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,326 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें 2,510 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,652 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 164 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए. एनएसई में आज 2,834 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई. इनमें से 1,789 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,045 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ और 7 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में और 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
बीएसई का सेंसेक्स आज 167.27 अंक की मजबूती के साथ 82,197.25 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक पहले 15 मिनट में ही उछल कर 82,412.47 अंक तक पहुंच गया. इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में मामूली गिरावट आ गई. हालांकि पहले 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद खरीदारों ने एक बार फिर लिवाली का जोर बनाया, जिससे दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 697.04 अंक उछल कर 82,727.02 अंक के स्तर तक पहुंच गया. इसके बाद बाजार में दोबारा मामूली मुनाफा वसूली हुई, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में थोड़ी गिरावट आ गई. पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 120 अंक फिसल कर 575.45 अंक की बढ़त के साथ 82,605.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 36.45 अंक की छलांग लगा कर 25,181.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से थोड़ी देर में ही ये सूचकांक 25,267.95 अंक तक पहुंच गया. हालांकि पहले 15 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली का दबाव बनता हुआ नजर आया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट भी आई. पहले 1 घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में खरीदारी शुरू कर दी, जिससे दोपहर 1 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक 219.65 अंक की मजबूती के साथ 25,365.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया. इसके बाद बाजार में एक बार फिर मुनाफा वसूली का दबाव बनता हुआ नजर आया, जिसके कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 40 अंक से थोड़ा अधिक फिसल कर 178.05 अंक की तेजी के साथ 25,323.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ.
आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बजाज फाइनेंस 4 प्रतिशत, नेस्ले 3.90 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 3.20 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.46 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ 2.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए. दूसरी ओर, टाटा मोटर्स 1.16 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.15 प्रतिशत, इंफोसिस 1.04 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.61 प्रतिशत और एक्सिस बैंक 0.61 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
देश में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की सिफारिश, सीएम पटेल बोले- भारत और गुजरात के लिए गर्व का क्षण
आगामी त्योहारों के मद्देनजर मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलेंगी चार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
कुरमी समुदाय के खिलाफ आदिवासियों ने दिखाई एकजुटता, सरनास्थल के घेराव का निर्णय
गुजरात के लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े आभार लेखन पोस्टकार्ड अभियान का रिकॉर्ड किया अपने नाम
'नक्सल मुक्त भारत' अभियान में बड़ी सफलता, सबसे अधिक प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 3 पर आई