Next Story
Newszop

दो माह से मंदिर का वॉटर कूलर खराब

Send Push

राहगीरों को नसीब नही हो पा रहा ठंडा पानी

औरैया, 11 मई . जिले के अजीतमल विकास खंड क्षेत्र में ब्लाॅक प्रमुख रजनीश पांडे की निधि से लगाये गए वॉटर कूलर कई माह से खराब पड़े हैं. लाखों रूपये बर्बाद हो गये और मुख्य उद्देश्य की पूर्ति भी नहीं हुई. इतना ही नहीं, बाबरपुर कस्बे में रसूलपुर गांव के पास हनुमान मंदिर पर लगा वॉटर फ्रीजर लगभग दो महीने से खराब पड़ा है, जिससे लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है.

गर्मी का मौसम शुरू हुए काफी समय हो गया मगर अजीतमल ब्लाॅक प्रशासन खामोश है व इसके प्रति अनभिज्ञ बना हुआ है. ग्राम पंचायत हज़रतपुर के अंतर्गत गांव रसूलपुर सुजान सिंह के पास हनुमान मंदिर परिसर में ठण्डे पानी के लिए लगा फ्रीजर बन्द पड़ा है. जिसके चलते मंदिर पर आने वाले श्रद्धालु और वहां से गुजरने वाले लोगों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी नसीब नहीं हो रहा है. यह दिक्कत पिछले दो महीने से है. मंदिर के पुजारी राम जी दास महाराज ने बताया कि यह फ्रीजर दो माह से खराब है. कई बार ब्लॉक प्रमुख को भी बताया लेकिन अभी तक यह ठीक नहीं हो पाया है. रोज राहगीरों को पानी पिलाने के लिए हैंडपम्प से पानी भरकर रखना पड़ता है.

कुमार

कुमार

Loving Newspoint? Download the app now