आम जनजीवन हुआ प्रभावित,वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी
झांसी, 3 मई . शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. सुबह के समय ग्रामीण अंचल में तेज बारिश होने की सूचना मिली तो वहीं दोपहर बाद महानगर में भी तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी होने पर मौसम सुहाना हो गया. वहीं आम जनजीवन तेज आंधी के चलते अस्त व्यस्त भी हुआ और वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई.
शनिवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए थे.र ह रहकर शीतल हवा बह रही थी. मौसम विभाग पहले ही आगामी 5 दिन तक मौसम बदलते रहने की घोषणा कर चुका है. इसके चलते प्रदेश के तमाम जिलों में भारी बारिश भी हो रही है. जिले के ग्रामीण अंचल में भी सुबह बारिश की सूचना मिली. टहरौली क्षेत्र के बघेरा गांव में करीब आधे से 1 घंटे तक तेज बारिश हुई. इससे वाहनों की रफ्तार थम गई. वहीं आम जनजीवन भी अस्त व्यस्त हो गया. जबकि बारिश होने से तेज गर्मी में राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. दोपहर के बाद महानगर में भी तेज आंधी चली. करीब 40किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. चारों ओर धूल का गुब्बार था. कहीं पेड़ उखड़ गए तो कहीं होर्डिंग्स फट गए. आसमान में बादल गरजते रहे साथ में हल्की बूंदाबांदी भी कहीं कहीं देखने को मिली. आगामी तीन-चार दिन तक मौसम ऐसे ही करवटें बदलता रहेगा, ऐसा मौसम विभाग का पहले ही अलर्ट जारी हो चुका है.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
पाकिस्तानी किसानों का भविष्य खतरे में! सिंधु जल संधि रद्द से खरीफ सीजन में किसानों को 21% पानी की कमी का लगेगा झटका
पाकिस्तान नहीं आ रहा बाज, जम्मू-कश्मीर में फिर तोड़ा संघर्ष विराम, भारत के 244 जिलों में कल नागरिक सुरक्षा पूर्वाभ्यास
चलती टैक्सी से 2.66 करोड़ रुपये की लूट, कोलकाता में विदेशी मुद्रा कंपनी के कर्मचारियों से हथियार दिखाकर लूटपाट
मुर्शिदाबाद हिंसा में पति और बेटे को खो चुकी महिलाओं की गुहार पर राष्ट्रीय महिला आयोग सख्त, पुलिस अधिकारियों को किया तलब
आचार्य चाणक्य की 5 शिक्षाएं जो दुख को दूर रख सकती हैं