जोधपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कमिश्ररेट क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में घायल महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए।
करवड़ पुलिस ने बताया कि अजमेर के रूपनगढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पास रहने वाला सुरेश भाट बाइक से रामदेवरा गया था। वापसी के समय वह बाइक लेकर पत्नी जाटादेवी संग लौट रहा था। तब करवड़ क्षेत्र में उसकी बाइक आवारा पशु से टकरा गई और उसकी पत्नी बाइक से नीचे गिर गई। इस पर घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। पति सुरेश भाट ने रिपोर्ट दी। वहीं दूसरी तरफ लूणी पुलिस के अनुसार नंदवान गांव निवासी जींयाराम गवारिया लूणी क्षेत्र में चलती बस से नीचे गिरने पर घायल हो गया था। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर उसकी अब मौत हो गई। उसके पुत्र प्रेमाराम गवारिया की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इधर भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि झालामंड स्थित सिनवाडियों की ढाणी में रहने वाले महेंद्र पुत्र नारायण राम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा मधुबन से पाली रोड की तरफ आ रहा था। तब किसी कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। उसके भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, मगर अब उसकी मौत हो गई। अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शव कार्रवाई के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
राजस्थान : उदयपुर में बाढ़ का कहर, आहड़ नदी के उफान से घर-गाड़ियां जलमग्न, प्रशासन अलर्ट
अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' को एक साल पूरा, सीजन 2 का ऐलान
बाढ़ से जूझते पाकिस्तान को अमेरिका ने भेजी मदद, सैन्य विमानों से पहुंची राहत सामग्री
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में 460 करोड़ निवेश पर सहमति, रोजगार के नए 1300 अवसर होंगे सृजित
उत्तराखंड : उत्तरकाशी के नौगांव में फटा बादल, बचाव कार्य जारी