लोहरदगा, 16 अप्रैल . लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पुराने नगर भवन में पुलिस विभाग की ओर से बुधवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पुलिस महानिरीक्षक असिम विक्रांत मिंज मौजूद थे.
कार्यक्रम के विधिवत उद्घाटन के बाद आईजी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि लोहरदगा मे यह आयोजन पहले भी किया जा चुका है और जितनी भी समस्याएं आई थी उनमें से अधिकांश का समाधान किया जा चुका है. पुलिस के अधिकारी आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और यदि आपको कोई समस्या होती है तो आप तत्काल पुलिस के अधिकारियों से संपर्क करें.
मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिश बिन जमा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक इस कार्यक्रम में जितने भी मामले सामने आए उनमें से अधिकांश मामलों का निष्पादन कर दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपके मामलों को थाना स्तर पर नहीं सुना जाता है तो आप अपने मामले को यहां पर रख सकते हैं. पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है .आपकी परेशानियां दूर करने के लिए ही यह कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है.आप समस्याएं लेकर आएं हम उनका समाधान करेंगे.मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे.कई समस्याओं का आन द स्पाट समाधान किया गया.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर