लखनऊ, 24 मई . राजधानी लखनऊ में गोमती नगर क्षेत्र स्थित आंबेडकर पार्क के दीवार पर आपरेशन सिंदूर को लेकर अभद्र टिप्पणी लिखी गयी. इस मामले का लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने संज्ञान लेते हुए टिप्पणी काे रंग कराते हुए जांच शुरू कर दी है.
आंबेडकरवादी अधिवक्ता मंगेश के अनुसार बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम से बने हुए लखनऊ शहर के बीचोबीच आलीशान पार्क की दीवार को समाजवादी पार्टी से जुड़ी महिला नेत्रियों ने अभद्र टिप्पणी लिखकर गंदा कर दिया था. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गयी और पुलिसकर्मियों ने दीवार पर अतिरिक्त रंग लगाकर लिखे हुए हिस्से को छुपा दिया है.
बताया जा रहा है कि आंबेडकर पार्क की दीवार पर लाल रंग से पेटिंग करते हुए समाजवादी पार्टी की महिला नेत्रियों की फोटो खींची गयी थी. महिला नेत्रियों ने वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑपरेशन सिंदूर पर अभद्रतापूर्ण टिप्पणी की थी. उन्होंने लिखा था कि काश आपकी नसों में गर्म सिंदूर की जगह गर्म खून बह रहा होता तो पहलगाम में जान गंवाने वालों को न्याय मिल गया होता.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
आतंकवाद और नक्सलवाद पर जारी रहेगा प्रहार: संजय सेठ
आतंकवादियों को नहीं पढ़ाई जाएगी जनाजा नमाज, भारत में दफनाया भी नहीं जाएगा : डॉ इलियासी
किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराएं डीलर :डीएओ
गुरुग्राम में भव्यता से शुर हुआ जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां विरासत समाराेह
कैथल: मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में डीसी 11 ने पीएनबी 11 काे दी करारी शिकस्त