– Gujaratी समाज के अष्टमी पूजन-गरबा महोत्सव में शामिल हुए राज्यपाल, ऑपरेशन सिंदूर पर केन्द्रित प्रदर्शनी का किया अवलोकन
भोपाल, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि नवरात्रि माँ अम्बे की भक्ति का पावन पर्व है, जो भक्ति में सराबोर होने का त्यौहार भी है. उन्होंने कहा कि Gujaratी समाज अपनी सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के लिए देश-दुनिया में पहचाना जाता है. जहाँ Gujaratी समाज होता है वहाँ Gujarat ही बस जाता है.
राज्यपाल पटेल मंगलवार को Gujaratी समाज भोपाल द्वारा आयोजित अष्टमी पूजन और गरबा महोत्सव को संबोधित कर रहे थे. यह कार्यक्रम ऑपरेशन सिंदूर और स्वदेशी अभियान की थीम पर आयोजित किया गया था.
स्वदेशी अभियान को सफल बनाने का किया आहवान
राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर ने देश को गौरवान्वित किया है. सेनाओं का अद्भूत शौर्य और पराक्रम प्रत्येक Indian का अभिमान है. उन्होंने Gujaratी समाज भोपाल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर केन्द्रित प्रदर्शनी का अवलोकन कर भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए. राज्यपाल पटेल ने सभी से आहवान किया कि प्रधानमंत्री के स्वदेशी अभियान का बढ़ चढ़कर हिस्सा बनें. उनके मंत्र वोकल फॉर लोकल से अभियान को सफल बनाने में सहभागिता करें.
राज्यपाल पटेल का Gujaratी समाज भोपाल के उपाध्यक्ष चेतन भाई पटेल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया. राज्यपाल पटेल ने माँ अम्बे की आरती की. कार्यक्रम में Gujaratी समाज के सदस्यों द्वारा माँ आदि शक्ति की भक्तिमय धुनों पर गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर Gujaratी समाज के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
गायत्री प्रजापति पर हमले को लेकर सपा ने उठाए सवाल, कहा- जेल में भी सुरक्षित नहीं लोग
यूपीआई लेनदेन की संख्या सितंबर में 31 प्रतिशत बढ़कर 19.63 अरब हुई: एनपीसीआई
त्योहारी सीजन में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नई योजना लागू की
धनबाद पुलिस ने वासेपुर गैंग के शूटर रबीउल इस्लाम को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
रांची में ईडी ने जब्त की 15.41 करोड़ की संपत्ति, अमित गुप्ता पर 734 करोड़ के जीएसटी घोटाले का आरोप