– एक पक्ष के लोगों ने हिंदू समुदाय की दुकानों को किया आग के हवाले
– छतों पर चढ़कर लोगों ने पथराव किया और कांच की बोतलें फेंकी
– क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल को किया गया तैनात
नूंह, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के नूंह जिला के गांव मुंडाका और राजस्थान बॉर्डर के हाजीपुर गांव के बीच मंगलवार को दो समुदायों के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर हिंसक झड़प हो गई। देखते ही देखते लोगों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्साए लोगों ने दुकानों को आग लगा दी और छतों से पथराव करना शुरू कर दिया। इस हिसंक झड़प में दोनों समुदायों के करीब 10 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका से हरियाणा पुलिस एवं राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका के गांव मुंडाका में शाम के समय सड़क के बीच गाड़ी खड़ी करके इसरा नामक व्यक्ति कोल्ड ड्रिंक पीने लगा। गांव के समय सिंह ने इसरा से रास्ता से गाड़ी हटाने की बात कही। इसी बात से इसरा ने कार से उतरकर कोल्ड ड्रिंक की बोतल समय सिंह के सिर पर दे मारी। अचानक हुए हमले से समय सिंह का सिर फट गया और खून बहने लगा।
आरोप है कि घायल समय सिंह ने अपने भाई को बुलाया तो हालात और बिगड़ गए। इसरा ने समय सिंह के भाई पर भी हमला कर दिया। इस झगड़े की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग इक्ट्ठा होने लगे। देखते ही देखते झगड़े ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। गांव के दोनों पक्षों के लोग छतों पर चढ़ गए और पथराव शुरू कर दिया। कांच की बोतले भी फेंकी जाने लगी।
गुस्साएं लोगों ने इसरा के घर में घुसकर बाइक को आग के हवाले कर दिया। दूसरे पक्ष के लोगों ने भी हिंदुओं की दुकानों में आग लगा दी। पूरे क्षेत्र में धुआं-धुआं हो गया। डेढ़ घंटे के करीब पथराव और आगजनी का तांडव चलता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन स्थिति काबू में नहीं आई।
दो पक्षों के बीच हुए इस झगड़े में चुन्नीलाल, गोपाल, लेखराज, वीर सिंह, फूलचंद, हंसराज और दूसरे पक्ष के खुर्शीद, फरहान व शाहबाज घायल हो गए। हुए। घायलों का इलाज फिरोजपुर झिरका के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। हालात बिगड़ते देख पांच थानों और राजस्थान बार्ड के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने काबू में किया। हरियाणा और राजस्थान की पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। क्षेत्र में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने इस हिंसक झड़प को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
————
(Udaipur Kiran)
You may also like
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने तोड़ीˈ शादी. किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े की नालˈ लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
11 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटलˈ भी हैरान लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है
हरियाणा में दुर्लभ गायों की खरीदारी से मचा हड़कंप
रोज एक महीने तक खाली पेट लौंग चबानेˈ से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते जानिए इसके चमत्कारिक औषधीय फायदे