मुंबई, 14 अगस्त, (Udaipur Kiran) । वसई विधानसभा की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने गुरुवार, 14 अगस्त को पोमण स्विचिंग स्टेशन, रॉयल हब इंडस्ट्रीज, पोमन, वसई में 220/22 केवी नालासोपारा उप-केंद्र से 22 केवी पोमण स्विचिंग स्टेशन, पोमन इनकमर-2 तक नए भूमिगत 22 केवी विद्युत वाहिनी का लोकार्पण किया। इस मौके पर स्नेहा दुबे-पंडित ने कहा कि इससे वसई विरार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति अधिक कुशल, स्थिर और निर्बाध होगी और नागरिकों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र को भी बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर महावितरण कल्याण परिमंडल के मुख्य अभियंता चंद्रमणि मिश्रा, महावितरण वसई मंडल के अधीक्षक अभियंता संजय खंडारे, कार्यकारी अभियंता प्रवीण सूटे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता मुकुंद देशमुख, कनिष्ठ अभियंता इरफान शेख, पोमण ग्राम पंचायत के सरपंच आत्माराम ठाकरे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजू म्हात्रे, वसई पूर्व दक्षिण मंडल अध्यक्ष उदय शेट्टी, वसई पूर्व वालीव मंडल अध्यक्ष सूर्यकांत वाघमारे, संदीप पाटील, शिवसेना नेता शशी म्हात्रे, मयंक शेठ, मुकुंद मुलये, मयुर नाईक, प्रवेश दुबे, प्रकाश देवलेकर, सुनील मिश्रा, जीत सिंह, श्रमजीवी संघटन के हेमंत बात्रा सहित स्थानीय पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / कुमार
You may also like
विष मैन की कहानी: अनगिनत काटने के बाद भी बेअसर, देखें वीडियो!
ENG VS IND 2025: शुभमन गिल की बल्लेबाजी से खुश हुए सिक्सर किंग युवराज, कप्तानी को लेकर कही ये बड़ी बात
पीरियड्स के दौरान महिलाओं पर जुल्म: “पेड़ छू लिया तो फल नहीं आएंगे”, ऐसी अफवाहें फैलाई जाती थीं!
सी मोहन: बॉलीवुड के प्रतिष्ठित डिजाइनर की कहानी
राज कुंद्रा का चौंकाने वाला ऑफर: 'मैं अपनी किडनी आपको दे दूंगा!' प्रेमानंद महाराज ने दिया ये हैरान करने वाला जवाब