रायपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chhattisgarh में पहली बार 60वीं डीजी कॉन्फ्रेंस नवा रायपुर में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देशभर के डीजी, एडीजी और आईजी स्तर के लगभग 250 वरिष्ठ पुलिस और सुरक्षा अधिकारी भाग लेंगे. Chhattisgarh के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने 60वीं डीजी कॉन्फ्रेंस के आयोजन को लेकर उपरोक्त जानकारी दी है.
अधिकारियों के अनुसार, डीजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन नवा रायपुर स्थित Indian प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) भवन में होगा. प्रधानमंत्री मोदी के ठहरने की व्यवस्था नवीन स्पीकर हाउस में की जा रही है, जो आईआईएम और विधानसभा भवन के निकट स्थित है. अतिथि अधिकारियों को आफिसर्स मेस, सर्किट हाउस, पहुना अतिथि गृह और कन्वेंशन सेंटर में ठहराया जाएगा. सभी स्थानों पर सुरक्षा और सुविधाओं की उच्च स्तरीय तैयारियां की जा रही है.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस आयोजन के लिए स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि, होटल या निजी भवनों के बजाय सभी बैठकें और आवास की व्यवस्था केवल शासकीय भवनों में की जाएगी. इसके चलते जिला और पुलिस प्रशासन नवा रायपुर में उपयुक्त सरकारी परिसरों के चयन में जुट गया है.
डीजी कांफ्रेंस में आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, साइबर क्राइम, सीमा प्रबंधन, मादक पदार्थ नियंत्रण और आतंकवाद जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी. साथ ही, इंटेलिजेंस शेयरिंग और राज्यों के बीच सुरक्षा समन्वय को मजबूत करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श होगा. विशेष रूप से Chhattisgarh के बस्तर संभाग में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त अभियानों और माओवाद विरोधी रणनीतियों पर भी विस्तृत सत्र आयोजित होगा.
उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही माओवाद को समाप्त करने की समय सीमा 31 मार्च 2026 तय कर चुके हैं. उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी इस सत्र में सीधे अधिकारियों से फीडबैक लेंगे और नई सुरक्षा नीतियों की रूपरेखा तय होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
राजगढ़ःछात्रा ने निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला, 24` घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
राजस्थान के रामदेयो गांव की अनोखी शादी परंपरा
अनूपपुर: विद्यार्थियों को शासन की सुविधाओं का लाभ दिलाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता-कलेक्टर
बंगाल में दुष्कर्म पर झामुमो-कांग्रेस की चुप्पी महिला सुरक्षा पर दोहरा मापदंड को करती है बेनक़ाब : राफिया