बॉलीवुड एक्टर अली फजल, जिन्हें पिछली बार अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ में देखा गया था, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अली की परफॉर्मेंस को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी सराहा। अब अली अपने करियर को एक नए मोड़ पर ले जाने के लिए तैयार हैं और इस बार वेब सीरीज की दुनिया में बड़ा धमाका करने जा रहे हैं।
प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल सीरीज ‘राख’ का ऐलान कर दिया है, जिसमें अली फजल एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। सीरीज का फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है, जिसमें अली का इंटेंस और दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है। गहरे भावों से भरा उनका किरदार यह साफ संकेत देता है कि दर्शकों को एक और शक्तिशाली परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।
अली फजल के साथ इस सीरीज में सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिका निभा रही हैं। लंबे समय बाद किसी बड़े प्रोजेक्ट में वापसी कर रहीं सोनाली का किरदार भी काफी अहम बताया जा रहा है। इसके अलावा आमिर बशीर भी इस थ्रिलर सीरीज का हिस्सा होंगे। तीनों सितारों की एक साथ मौजूदगी ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
‘राख’ का निर्देशन प्रोसित रॉय कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘पाताल लोक’ जैसी चर्चित वेब सीरीज से अपनी पहचान बनाई थी। प्रोसित अपनी गहरी कहानी कहने की शैली और किरदारों की बारीकियों पर पकड़ के लिए जाने जाते हैं, जिससे उम्मीद है कि ‘राख’ भी दर्शकों को सीट से बांधे रखेगी। यह सीरीज अगले साल अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी सटीक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अली फजल के फर्स्ट लुक ने दर्शकों को पहले ही बेसब्र कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
देशभर में भारी बारिश का कहर: 12 लोगों की मौत, हाई अलर्ट जारी!
SA vs AUS 1st ODI: केशव महाराज की घातक गेंदबाज़ी से साउथ अफ्रीका की 98 रन से धमाकेदार जीत, सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त
तमिलनाडु में चार साल की DMK सरकार: राजनीतिक हत्याएं, नशे का कारोबार और महिला अपराधों ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए गंभीर सवाल
मुंबई के सबसे अमीर गणपति मंडल GSB ने कराया 474 करोड़ का बीमा!
छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए केंद्र सरकार से 250 करोड़ रुपये मंजूर