नई दिल्ली, 07 अप्रैल . सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में दीवानी विवादों को आपराधिक मामलों में बदलने की प्रवृत्ति पर नाराजगी जताई है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि यह कानून के शासन का पूर्ण उल्लंघन है. जस्टिस खन्ना ने कहा कि यूपी में आए दिन सिविल मुकदमों को आपराधिक मामलों में बदला जा रहा है. यह बेतुका है, सिर्फ पैसे के लेन-देन को अपराध नहीं बनाया जा सकता है.
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने जांच अधिकारियों को गवाह के तौर पर पेश होने का निर्देश दिया और इस प्रवृत्ति को रोकने के लिए पुलिस पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी. कोर्ट ने कहा कि वकील भूल गए हैं कि दीवानी अधिकार क्षेत्र भी है. सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर, 2024 में कहा था कि यहां सिविल विवादों को आपराधिक मामलों के रूप में देखा जा रहा है. यह एक चिंता का विषय है. उन्होंने उस समय धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले पर लिस्टेड याचिका पर कहा था कि यहां लगातार आपराधिक मामलों को दीवानी मामलों में बदला जा रहा है. कोर्ट ने कहा था कि ये गलत प्रथा है और ऐसा नहीं होना चाहिए.
/संजय
———–
/ सुनीत निगम
You may also like
जब लोन एक बार डिफॉल्ट हो जाता है तो कितने समय के लिए CIBIL Score खराब रहता है.. लोन लेने वाले को अवश्य जानना चाहिए ⁃⁃
त्रिशक्ति नारी नाविक अभियान 'समुद्र प्रदक्षिणा' 55 दिवसीय यात्रा पर मुंबई से रवाना
बुमराह की वापसी का जोश, लेकिन कोहली ने कर दिया ठंडा, पहली ही गेंद पर उड़ाया छक्का; देखें VIDEO
भारत-पुर्तगाल बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग काे मजबूत करने पर हुए सहमत
संभल हिंसा में सांसद बर्क मंगलवार को एसआईटी के समक्ष दर्ज कराएंगे बयान