कराची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिवंगत पत्रकार खावर हुसैन का परिवार अमेरिका से सोमवार को कराची (पाकिस्तान) लौट आया। खावर हुसैन का शव शनिवार को संगहार में एक कार में मिला था। खावर हुसैन के माता-पिता और भाई कराची हवाई अड्डे से सीधे संगहार रवाना हो गए।
एआरवाई न्यूज के अनुसार खावर हुसैन के पिता ने मीडिया से बातचीत में आत्महत्या की संभावना को खारिज करते हुए उन्हें एक बहादुर व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा, मेरा बेटा खुद को गोली नहीं मार सकता, यह हत्या है। उन्होंने कहा कि परिवार का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है।
सिंध पुलिस ने पत्रकार खावर हुसैन की मौत की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक सीटीडी आजाद खान के नेतृत्व में समिति का गठन किया था। समिति में डीआईजी (पश्चिम) इरफान बलोच और एसएसपी संघर आबिद बलोच भी शामिल होंगे। इस बीच, सिंध सरकार ने खावर हुसैन के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने का भी फैसला किया है।
पुलिस के अनुसार, एक निजी समाचार चैनल से जुड़े पत्रकार खावर हुसैन का गोलियों से छलनी शव संगहार में उनकी कार के अंदर हैदराबाद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर मिला था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार, खावर हुसैन के हाथ में एक पिस्तौल थी। खावर हुसैन लगभग एक दशक से कराची में पत्रकारिता कर रहे थे। घटना के समय पत्रकार खावर हुसैन का परिवार अमेरिका गया हुआ था।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
गौहाटी उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीएम ने और तेज बेदखली अभियान चलाने का लिया संकल्प
ट्रंप का जेलेंस्की से समझौता मानने पर यूक्रेन की सुरक्षा का वादा
हिमाचल में मॉनसून का कहर, कुल्लू में बादल फटा, मंडी औऱ शिमला में भी नुकसान, स्कूल बंद
IPL में RCB के लिए खेलना चाहते हैं नवदीप सैनी, गौतम गंभीर पर सवाल उठाने वालों की भी कर दी बोलती बंद
Weather Update- तेज और निरंतर बारिश ने मंबुई को किया जलमग्न, जानिए मौसम का हाल