आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे अपराधी
गाजियाबाद, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने सोमवार की रात को एबीईएस कॉलेज के पास मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मुठभेड़ में पुलिस की ओर से चली गोली से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से एक अवैध तमंचा एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस एक चोरी की गई मोटरसाइकिल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, 34 हजार रुपये एवं एक सफेद धातु का कड़ा बरामद हुए हैं।
एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि सोमवार की रात्रि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस चिपियाना अंडरपास के नीचे बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर खास की सूचना से पता चला कि आज एक बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति एक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक टीम द्वारा एक और चेकिंग पॉइंट एबीईएस कॉलेज के सामने लगा दिया गया। जब दो संदिग्ध बाइक सवार व्यक्तियों को आता देख रुकने का इशारा अंजाम किया गया तो उनके द्वारा रुकने की बजाय अपनी बाइक को तेज गति से भगाते हुए एबीईएस की तरफ मोड़ लिया गया। जब एबीईएस के सामने उनके द्वारा देखा गया कि एक और पुलिस टीम खड़ी है तो उन्होंने एबीएस की साइट से जो कच्चा रास्ता जा रहा है उस पर अपनी बाइक मोड ली और उसकी तरफ भागने की कोशिश की। बारिश का मौसम होने के कारण और कीचड़ होने के कारण उनकी बाइक फिसल गई । जिन्हें पुलिस ने दोनों को घेर लिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ अपने बचाव में गोली चलाई तो उसमें से एक व्यक्ति वकील उर्फ रिजवान के पैर में गोली लग गई। पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि इनके विरुद्ध एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और यह काफी शातिर किस्म का अपराधी है इसका दूसरा साथी मुस्तकीम भी इसी दौरान पकड़ा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
Aaj ka Makar Rashifal 13 August 2025 : मकर राशि वालों, आज ग्रहों की चाल आपके जीवन में क्या बदलाव लाने वाली है?
भारत किसी से डरता नहीं, अमेरिका के दबाव में नहीं आने वाला : शिवराज सिंह चौहान
महिला वनडे विश्व कप 2025: बेंगलुरु की जगह ले सकता है तिरुवनंतपुरम का स्टेडियम
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी 10 बीमारियों सेˈ बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकालीˈ अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..