मैहर, 4 मई . मध्य प्रदेश के मैहर में रविवार की सुबह एक भयानक हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बस उन्हें लगभग आधे किलोमीटर तक घसीटती ले गई. यह घटना नेशनल हाईवे-30 पर हुई. हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायल युवकों को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया है.
जानकारी अनुसार घटना मैहर के एनएच 30 पर रविवार सुबह 10 बजे की है. पोड़ी के पास असम से आ रही टूरिस्ट बस ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. बस क्रमांक एएस 01 क्यूसी 3116 ने टक्कर मारने के बाद युवकों को करीब 500 मीटर तक घसीटा. राहगीरों के पीछा करने पर बस को रोका गया. बाइक समेत दोनों युवक बस के नीचे फंसे हुए थे. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला. घायल युवकों की पहचान पोड़ी निवासी सोनू पटेल (20) और अरुण पटेल (22) के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों को पहले सिविल अस्पताल मैहर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया. मैहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है. बस असम से टूरिस्ट लेकर रीवा की तरफ जा रही थी. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.
जांच में पता चला है कि बस असम से पर्यटकों को लेकर रीवा जा रही थी. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर बहुत गुस्सा है. उनका कहना है कि अगर बस को समय रहते नहीं रोका जाता तो दोनों युवकों की जान जा सकती थी. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि फरार बस ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
आईपीएल 2025 : केकेआर की राजस्थान पर एक रन से रोमांचक जीत, काम न आई पराग की 95 रनों की कप्तानी पारी
दुनिया के कई महान विचारकों ने संस्कृत को वैज्ञानिक भाषा माना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
Tigress Shakti Gives Birth to Two Cubs in Ranthambhore, Boosting Tiger Population
असदुद्दीन ओवैसी की नीति कोई नहीं जानता है: मंत्री नितिन नबीन
विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करने का रह गया : तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम