रांची, 19 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम मो राजू बताया गया है. वह हिंदीपीढ़ी के नेजाम नगर का रहने वाला है. इसके पास से 37.91 ग्राम ब्राउन शुगर और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
सिटी एसपी पारस राणा ने sunday को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के छोटा तालाब के पास कुछ Assamाजिक तत्वों के जरिये अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर का सप्लाई किया जा रहा है.
इस सूचना पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई. टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो देखा कि तीन व्यक्ति वहां बातचीत कर रहे हैं जो पुलिस को देखकर भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने दौड़ा कर एक युवक को पकड़ा और तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर बरामद किया. पूछताछ करने पर पकड़े गये आरोपित ने दोनों फरार आरोपितों का नाम पुलिस को बताया. फरार आरोपितों में मो आकिब अख्तर उर्फ आकिब और शाहिल नवाज उर्फ वसीम शामिल है. इसके बाद आगे ब्राउन शुगर के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि ये बबन साह उर्फ मौसा और सूरज कुमार साह Bihar के सासाराम के खरारी से ब्राउन शूगर खरीद कर लाते हैं. साथ ही उसने बताया कि साकिब अख्तर उर्फ आकिब और साहिल नवाज उर्फ वसीम को देने आये थे. इसके बाद मो राजू को हिरासत में ले लिया गया. मामले में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जब्त माल की बाजार में कीमत करीब 7.5 लाख रुपये आंकी गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
सुबह खाली पेट खा लें 2 काली मिर्च फिर जो` होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
बोलीविया के अगले राष्ट्रपति होंगे मध्यमार्गी रोड्रिगो पाज, वामपंथी जॉर्ज क्विरोगा चुनाव हारे
82 वर्षीय रिटायर्ड व्यक्ति को साइबर ठगों ने CBI और दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर करोडो का लगाया चूना
दस्तावेजी फिल्म 'The Perfect Neighbour' में पुलिस कैमरा फुटेज का अनूठा उपयोग
यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने` पति से जानिये क्या है राज