धमतरी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के इंडोर स्टेडियम में 13 अगस्त को शालेय खेल अंतर्गत जिला स्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें धमतरी, कुरूद और मगरलोड विकासखंड से बालक – बालिका सहित कुल 88 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस स्पर्धा में फ्री और ग्रीको रोमन स्टाइल में कुश्ती खिलाड़ियों ने अलग – अलग वजन वर्ग में खेल का प्रदर्शन किया।
नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के संयोजन में जिला स्तरीय कुश्ती चयन स्पर्धा का आयोजन बुधवार को आमा तालाब रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें धमतरी, कुरूद और मगरलोड विकासखंड से 14, 17 और 19 आयु वर्ग के कुल 88 बालक – बालिका खिलाड़ी शामिल हुए। इस स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक हेमंत सिंह ठाकुर, सहायक जिला खेल अधिकारी जे पी देव, व्यायाम शिक्षक सुनील सिन्हा, कुश्ती प्रशिक्षक विकास ठाकुर, लीना यादव, विजय यादव, नुमेश यादव सहित अन्य व्यायाम शिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस चयन स्पर्धा में फ्री स्टाइल अंडर 14 में आठ, अंडर 17 में आठ और अंडर 19 में चार बालक खिलाड़ी चयनित हुए। वहीं ग्रीको रोमन स्टाइल में अंडर 17 में छह और अंडर 19 में तीन खिलाड़ी चयनित हुए। फ्री स्टाइल अंडर 17 में नौ और अंडर 19 में तीन बालिका खिलाड़ी चयनित हुई। जिला स्तरीय स्पर्धा में चयनित खिलाड़ी एक सितंबर को धमतरी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित संभाग स्तरीय चयन स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
5 सालों में करना है एक बार इस्तेमाल औरˈ आप हो जायेंगे सभी बीमारियों से मुक्तपोस्ट को शेयर करना ना भूले
Brigade Enterprises कंपनी के मुनाफे में 79% की तेजी; 14 अगस्त को शेयरों में दिख सकता है बड़ा एक्शन
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत –ˈ सिर्फ ₹93000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा
26 साल के युवक के पेट से निकले 39ˈ सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल
आज का वृश्चिक राशिफल, 14 अगस्त 2025 : पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, सिरदर्द की शिकायत हो सकती है