Next Story
Newszop

भाेपाल के बैरसिया रोड पर मुंडन संस्कार में जा रही ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, 10 लोग घायल

Send Push

भोपाल, 8 अप्रैल . राजधानी भाेपाल के समीप बैरसिया राेड पर मंगलवार दाेपहर काे एक सड़क हादसा हो गया. गुनगा थाना क्षेत्र के गोंगा कलारा गांव के पास मुंडन संस्कार में शामिल हाेने जा रहे लाेगाें की ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए. सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलाें काे अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का ईलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

जानकारी अनुसार ट्रॉली में सेन समाज के करीब 15 से 20 लोग सवार थे और सभी मुंडन कार्यक्रम में शामिल हाेने जा रहे थे. इस दाैरान हादसा हाे गया. घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गुनगा थाना के सब इंस्पेक्टर एचएस वर्मा ने बताया कि सभी लोग मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. ट्रॉली जैसे ही ढलान से नीचे उतरी, उसका संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई. दुर्घटना में कई लोगों को सिर और हाथ-पैर में चोटें आई हैं. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना के बाद माैके पर पहुंची संजीवनी 108 एम्बुलेंस ने राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ.

दरअसल, ट्रॉली पलटने के बाद कई लोग उसके नीचे दब गए थे, जिन्हें ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल भेजा गया है.

108 एम्बुलेंस के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर हादसा वाहन में तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now