धमतरी, 25 अप्रैल . विद्युत कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या ने किसानों को परेशान कर रखा है. धमतरी ब्लाॅक के अलावा वनांचल के डुबान क्षेत्र में रबी सीजन पर धान फसल लेने वाले किसानों की फसल सिंचाई पानी के अभाव में सूखने लगी है. खेतों में दरारें पड़ी हुई है. इससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा बना हुआ है. पीड़ित किसानों ने शासन से मुआवजे की मांग की है.
ग्रामीण क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या रहती है, इससे बोर सिंचाई पंपों में पानी की रफ्तार काफी धीमी रहती है, जिससे सिंचाई संभव नहीं हो पाती है. तेज गर्मी और लो-वोल्टेज, बिजली कटौती के चलते देमार, परेवाडीह, कुरमातराई, रांवा, तरसींवा, भानपुरी, तेलीनसत्ती, उसलापुर सहित 20 से अधिक गांवों के किसानों की फसल प्रभावित हो रही है. इसी तरह से धमतरी ब्लाक के डुबान क्षेत्र में इन दिनों किसान व ग्रामीण 42 डिग्री तापमान के बीच लो-वोल्टेज व विद्युत कटौती से जूझ रहे हैं. बानवासी राजाराम, देवनारायण मेश्राम, गिरधारी कोमरे, जीतेंद्र कुमार,रामस्वरूप मंडावी, मिलन निषाद ने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन उनकी समस्याओं व मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, इसका खामियाजा क्षेत्र के किसान भुगत रहे हैं. खेतों में लगाए कई एकड़ के रबी धान फसल सिंचाई पानी के अभाव में सूख गई, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
जागरूक किसान क्लब देमार के अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने कहा किसानों को शासन द्वारा नुकसान हुए फसल का मुआवजा देना चाहिए. इससे कुछ हद तक किसानों को राहत मिलेगी. देमार के किसान संतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि दिनों दिन किसानी लागत बढ़ रही है. ऐसे में मौसम में बदलाव और समय पर पानी नहीं मिलने से फसल के सूखने से किसानों को नुकसान होता है. ग्राम देमार के रघुवीर रामटेके ने कहा कि आज की बढ़ती महंगाई में किसानी कार्य मुश्किल होता जा रहा है. समय पर कीटनाशक दवा का समुचित मात्रा में छिड़काव न हो तो फसल का विकास प्रभावित होता है. किसान नेता घनाराम साहू ने कहा किसानों के हितों को लेकर लगातार संघ द्वारा मांग की जाती है. धान फसल का समर्थन मूल्य बढ़ना चाहिए. ग्राम पंचायत मुजगहन के सरपंच होमेश्वर साहू ने कहा कि लो-वोल्टेज के कारण फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है. इसके अलावा बेसहारा मवेशियों से भी परेशानी बढ़ी हुई है. मवेशी फसल चट कर रहे हैं.
ग्राम भटगांव के किसान मोहित देवांगन ने कहा कि रबी व खरीफ दोनों फसल में किसानों को नुकसान का अंदेशा बना रहता है. गर्मी के मौसम में फसल सूखने से किसानों का नुकसान तय है. कुरमातराई के किसान खिलेन्द्र साहू, तेलीनसत्ती के किसान ईश्वर साहू, उसलापुर के मोहन ढीढी ने कहा कि क्षेत्र की फसल सूख रही है. बिजली कटौती पर रोक लगनी चाहिए. इस संबंध में धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि वनांचल में लो- वोल्टेज से फसल सूखने की शिकायत प्रशासन तक पहुंची है. फसल नुकसान होने पर शासन के दिशा-निर्देशानुसार किसानों को मुआवजा देने का प्रावधान है. नियमानुसार किसानों को शासन से लाभ दिलाया जाएगा.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
26 April 2025 Rashifal: इन जातकों को व्यापार में होगा लाभ, इनकी भी चमकेगी किस्मत
'मोदी घर के अंदर घुसकर मारते हैं...' पहलगाम हमले के बाद सांसद के बयान ने मचाई खलबली, विरोध में झाड़ोल-कोटड़ा में बाजार बंद
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का चौंकाने वाला बयान: 30 वर्षों से आतंकवाद का समर्थन
Ravindra Jadeja ने उतारी Virat Kohli की नकल, क्या आपने देखा ये मज़ेदार VIDEO
मैनपुरी में सिपाही ने रेप के आरोप से बचने के लिए मंदिर में की शादी