शिमला, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर उनके हौसलों को नई उड़ान दी है। वे शुक्रवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के घणाहट्टी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित आरोही संकुल स्तरीय संघ संस्था के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर 10 से 12 स्वयं सहायता समूहों की बहनों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रंगारंग बनाया।
डॉ. सिकंदर ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के जीवन को आसान और सम्मानजनक बनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान ने समाज में बेटियों को नई पहचान दी है। देशभर में करोड़ों इज्जत घर बनवाकर महिलाओं को सम्मानजनक जीवन दिया गया है। उज्ज्वला योजना के तहत 11 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसे अभिशाप से मुक्ति मिली है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। जल जीवन मिशन से 12 करोड़ घरों तक शुद्ध जल पहुंचा है। सुकन्या समृद्धि योजना से बेटियों का भविष्य सुरक्षित हुआ है। वहीं, नारी शक्ति वंदन अधिनियम और सशस्त्र बलों में भर्ती ने महिलाओं की राष्ट्रनिर्माण में ऐतिहासिक भागीदारी सुनिश्चित की है।
डॉ. सिकंदर ने कहा कि भाजपा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों से पंचायतों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण सुनिश्चित हुआ। भाजपा संगठन में भी विभिन्न स्तरों पर 33 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जा रहा है।
इस अवसर पर एनआरएलएम के अंतर्गत सीएलएफ की प्रधान सुनीता बंसल, सचिव सुनीता शर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रभा वर्मा, स्थानीय प्रधान रेखा मानक, उपप्रधान देवेंद्र शर्मा, बॉबी बंसल, कमलेश और सुमन गर्ग विशेष रूप से मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिला ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी`
बरसों पुरानी खुजली को ख़त्म करने के अचूक उपाए, जानिए अभी
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगा पैसा संभाल नही पाओगे`
आज का मौसम 30 अगस्त 2025: दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी का अलर्ट, यूपी-एमपी और बिहार में आज भारी बारिश की चेतावनी... वेदर अपडेट
श्रीनगर की सड़कों पर उमर अब्दुल्ला नहीं, एकनाथ शिंदे के होर्डिंग्स आ रहे नजर, वजह जान लीजिए