जगदलपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के बस्तर जिले के ग्राम पंचायत हाटगुड़ा, विकासखंड जगदलपुर में माहरा समाज नौ-गांव परगना के एक परिवार के दो सदस्यों रजो नाग (45 वर्ष) और कुमारी नाग (20 वर्ष) की पांच वर्ष बाद घर वापसी आज sunday काे संपन्न हुई . रजो नाग और कुमारी नाग पिछले पांच वर्षों से ईसाई धर्म में धर्मांतरित थे. समाज के सतत प्रयासों और समझाइश के बाद दोनों ने पुनः अपने मूल हिन्दू धर्म को अपनाया. यह घर वापसी कार्यक्रम माहरा समाज के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल ने कहा कि धर्म, संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव ही समाज की पहचान और अस्तित्व की नींव है . उन्होंने कहा कि अपने मूल संस्कारों और परंपराओं को जीवित रखना ही समाज की असली शक्ति है. घर वापसी के बाद समाजजनों ने पारंपरिक विधि से परिवार का स्वागत किया और उन्हें पुनः समाज में सम्मिलित किया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने सामाजिक एकता, भाईचारा और पारस्परिक सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया. इस अवसर पर माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल, जिला पदाधिकारी विनय सोना, कन्हैया सोना, गणेश नागवंशी आदि सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like

गूगल पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

'पेद्दी' के पहले गाने 'चिकिरी' का प्रोमो जारी, बैठकर खास अंदाज में डांस करते नजर आए राम चरण

फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की रिलीज डेट में बदलाव, जानें कब होगी सिनेमाघरों में दस्तक!

बिना ATMˈ कार्ड के भी निकलवा सकते है कैश अपना ले ये टिप्स﹒

इंटरनेट नहीं, स्मार्टफोन भी नहीं? अब सिर्फ एक मिस कॉल से सेकंडों में जानें अपना PF बैलेंस




