रायपुर, 11 मई . रायपुर के मंदिर हसौद थानांतर्गत नया रायपुर सेक्टर 17 में शनिवार देर रात तेज रफ्तार कार अनयंत्रित होकर स्ट्रीट पोल में जा भिड़ी. टक्कर के बाद कार के पुर्जे काफी दूर तक जा गिरे. हादसे में कार चला रहे युवक गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के दौरान मृतक के अलावा दो युवक भी सवार थे. दोनों को गंभीर चोटें आई है. कार सवार सभी युवक शराब के नशे में धुत्त थे.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया रायपुर में शदाणी दरबार निवासी युवक गौतम सतवानी नवा रायपुर की सड़कों पर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था. कार में गौतम के साथ प्रियांशु सचदेव और अविराज सवार थे. उनकी कार सेक्टर 17 में अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में स्ट्रीट पोल से टकरा गई. हादसे में गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं प्रियांशु और अविराज दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
हादसा इतना भीषण था कि कार के पुर्जे बिखर कर 30 फीट दूर जा गिरे . स्ट्रीट पोल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिसके चलते कार जलकर खाक हो गई. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
अगले 48 घंटो में इन 4 राशियों की होगी बल्ले बल्ले, मिलेगा मनचाहा वरदान
crime news: कैदी के साथ में प्यार में पड़ गई महिला पुलिसकर्मी, जेल में ही बने कई बार संबंध, फिर लेकर हो गई....
Rajasthan: हजारों पाकिस्तानी बमों की बौछार भी इस जैसलमेरी देवस्थान का कुछ न बिगाड़ सकी
राशन कार्डधारकों की बड़ी चूक! ये गलती करते ही बंद हो सकता है आपका कार्ड — जानें नया नियम
सब कुछ खा पी कर देख लिया लेकिन नहीं बढ़ रहा वजन तो आपके लिए ही है ये आयुर्वेदिक उपाय