मन्दसौर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मंदसौर शहर में नगरपालिका उपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मंगलवार को भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला की तैयारियों को लेकर तथा कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर शिवना नदी में होने वाले दीपदान की तैयारियों को लेकर मेला स्थल एवं पशुपतिनाथ मंदिर घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा दोनो स्थानों पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये. नपाध्यक्ष के साथ नपा उपाध्यक्ष नम्रता चावला, मेला समिति सभापति प्रतिभा भैरवे, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा सहित नपा के कई कर्मचारीगण भी साथ थे.
नपाध्यक्ष एवं मेला सभापति ने पशुपतिनाथ मंदिर घाट का निरीक्षण करते हुए कहा कि मंदिर परिसर के पूरे घाट पर जाली लगाने का कार्य मंगलवार को ही पूरा करे ताकि बुधवार को शिवना में दीपदान के समय कोई दुर्घटना नहीं हो. मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा को कहा कि शिवना नदी में दीपदान के समय कोई दुर्घटना न हो इसके लिये होमगार्ड के सा थ सम्पर्क कर यहां तैराकों की व्यवस्था रहे ताकि आकस्मिक रूप से कोई घटना होने पर उसको रोका जा सके. प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा को निर्देश दिया कि शिवना नदी में दीपदान के दौरान घाटों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके लिये कर्मचारियों की तैनाती की जाए जो कि स्वच्छता का कार्य भी करे तथा दूसरों को भी स्वच्छता बनाये रखने को प्रेरित करे.
मेला ग्राउण्ड का निरीक्षण करते हुए नपाध्यक्ष ने मेला स्थल पर वर्षा के कारण जो किचड़ हो गया था उसके समाधान के लिये मोर्रम बिछाने का कार्य जल्द पुरा करने के निर्देश दिये. नपाध्यक्ष ने प्रभारी राजस्व अधिकारी मगेशराव नवले को कहा कि मोर्र बिछाने का कार्य होते ही मेला में लगने वाली अस्थायी दुकानों का ले आउट डाले तथा दुकाने बनाने का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये ताकि मेला अपने पुरे स्वरूप में आ सके.
शिवना नदी के घाटों की सफाई की- निरीक्षण के बाद नपाध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,उपाध्यक्ष नम्रता चावला, मेला समिति सभापति प्रतिभा भैरवे ने मेला समिति सदस्यों के साथ शिवना नदी के पशुपतिनाथ मंदिर के घाट की सफाई हेतु श्रमदान किया तथा अपने हाथों से सफाई कर्मचारियों के साथ नदी के घाट की सफाई की तथा यहां जो मिट्टी तथा अन्य जो अपशिष्ट पदार्थ पड़े है तो उन्हें हटाने का कार्य किया.
533 भूखण्डों का आवंटन हुआ – भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेला में लगने वाली अस्थाई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. प्रभारी राजस्व अधिकारी मंगेशराव नवले ने बताया कि पशुपतिनाथ मेला में लगने वाली मनिहारी, होटल, रेस्टोरेंट, झूले के लिये 533 भूखण्ड थे इन भूखण्डें के आवंटन के लिये सीलबंद आॅफर बुलाये गये थे ये आॅफर खोले जा चुके है. तथा दुकानों का आवंटन किया जा चुका है.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

पहली बार एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आ रहा ये फीचर, 26 नवंबर को लॉन्च

MP में लंपी वायरल की एंट्री, 7 जिलों में मामले मिलने से पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट, लक्षण जान लीजिए

Sofia Ansari Sexy Video : गुजराती गर्ल ने दिखाया हुस्न का जलवा, वीडियो उड़ा देगा होश

Health Tips- भीगे हुए अखरोट का सेवन स्वास्थ्य को पहुंचाता हैं ये लाभ, जानिए पूरी डिटेल्स

Sports News- क्रिकेट खिलाड़ी जिन्होनें कैंसर को भी दी मात, जानिए इन यौद्धाओं के बारे में





