पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र स्थित छपरा बहास में रविवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना सुबह उस समय हुई, जब ट्रेन गुजर रही थी।ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल सुगौली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पहचान होने पर परिज को सूचित कर शव सौंप दिया जाएगा। सुगौली थाना पुलिस ने आसपास के थानों को भी पहचान के संबंध में सूचना भेजी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान का भारत को धमकी भरा बयान, पीएम शहबाज़ शरीफ़ और जनरल असीम मुनीर ने दी चेतावनी
अमेरिकी दबाव में अगर भारत रूस के मामले में झुका तो इसके असर को जानिए
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में PM मोदी अगले महीने कर सकते हैं संबोधन, ट्रंप भी होंगे शामिल
बालों के लिए वरदान हैं भृंगराज से लेकर दही तक ये चीजें, वैज्ञानिकों ने भी लगाई मुहर
'भारत के बीच संबंध अच्छे हैं', अमेरिकी प्रवक्ता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बचाव किया