हिसार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । किसान सभा की बैठक गांव किराड़ा में ललित नंबरदार के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता रामकिशन ने की जबकि संचालन तहसील सचिव रमेश मिरकां ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से गांव की किसान इकाई गठित करते हुए जयंत सैनी को प्रधान, राहुल को प्रधान व रोशन को सचिव बनाया गया। किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर नंबरदार ने रविवार काे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर योजना लाकर किसानों व मजदूरों को बिजली से वंचित करना चाहती है, जिसे किसान सभा बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके विरुद्ध जनता को लामबद्ध कर आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद को पोर्टल से जोडक़र सरकार किसानों की सब्सिडी खत्म करना चाहती है। फसलों पर भी पोर्टल की शर्त लगाकर किसानों को बर्बाद करना चाहती है। बैठक में किसान नेता अभय सिंह फौजी, अजीत, महेश, हरिकेश, राहुल, सुरेंद्र, रोहित, मांगेराम, कपिल, ललित नंबरदार आदि किसानों ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Munakka With Milk Benefits : रात में सोने से पहले खाएं और देखें 7 दिन में फर्क
किरेन रिजिजू का राहुल पर तीखा हमला, बोले- एक मूर्ख की वजह से देश बर्बाद नहीं होगा
हिमाचल में भारी बारिश से भूस्खलन, तीन नेशनल हाइवे व 395 सड़कें बंद, शिमला में गिरे पेड़
Facial Massage Oils : चेहरे की मसाज के लिए कौन-सा तेल है बेस्ट? जानें टॉप 5 लिस्ट
इंटरनेशनल यूथ डे : युवाओं के लिए वरदान हैं ये योगासन, फिट और फाइन रखने में कारगर