-सात लाख का इनामी गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट से हुआ था कंबोडिया फरार
गुरुग्राम, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । अपने चाचा की हत्या करने के बाद गैंगस्टर बना सात लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर मेनपाल बादली को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम एसटीएफ पुलिस उसे कंबोडिया से भारत लेकर आई है। एयरपोर्ट पर लाने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह फर्जी पासपोर्ट बनाकर कंबोडिया फरार हो गया था।
जानकारी के अनुसार मेनपाल बादली ने वर्ष 2000 में अपने चाचा की हत्या की थी। चाचा की हत्या के बाद वह कंबोडिया में जाकर छिप गया था। हरियाणा में रहते हुए वह वह ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीखता था। चाचा की हत्या के बाद वह खुंखार गैंगस्टर बन गया। धीरे-धीरे बादली की गिनती खतरनाक गैंगस्टर्स में होने लगी। हत्या, फिरौती और अन्य अपराधों के कई मामले बादली पर दर्ज हो गए। पुलिस के अनुसार मेनपाल बादली की गैंग ड्रग्स तस्करी और अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल है। कंबोडिया में बादली की लोकेशन ट्रैक करने के लिए हरियाणा एसटीएफ ने इंटरपोल और केंद्रीय एजेंसियों की सहायता से मिलकर काम किया। गुप्त ऑपरेशन चलाकर आखिरकार पुलिस गैंगस्टर बादली को भारत लेकर आ गई। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह लंबे समय से विदेश में अपनी गैंग चला रहा था। हरियाणा पुलिस के लिए बादली मोस्टवांटेड बदमाश है। पुलिस की बादली की पूरी गैंग पर नजर बनी हुई है।
मेनपाल पर 22 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। मेनपाल बादली ने वर्ष 2014 में भौंडसी जेल में भी एक कैदी की हत्या की थी। उस हत्या में भी वह फरार चल रहा था। तीन केस में उसे कोर्ट से उम्रकैद की सजा मिल चुकी है। 28 अगस्त 2018 में मेनपाल पैरोल पर जेल से बाहर आया। जेल से बेल पर आने के बाद वर्ष 2019 में वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कंबोडिया फरार हो गया था। कंबोडिया में महिला के साथ वह रिलेशनशिप में रहता था।
(Udaipur Kiran)
You may also like
आयुर्वेद` से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
Alert! स्कैमर बदल सकते हैं आपका रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर, SBI ने पेंशनभोगियों को इस नए फ्रॉड से किया आगाह
ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 कारोबारियों की मौत, देर रात हादसा
Supreme Court On Flood And Landslides Incidents : बाढ़, भूस्खलन की बढ़ती घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, राज्यों को जारी किया नोटिस
Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, पुतिन यूक्रेन से जंग खत्म नहीं करते हैं तो आप देखेंगे कि क्या होगा