— सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें, कश्मीरी छात्रों, पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान की जाए
लखनऊ, 26 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद यूपी में सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने शनिवार को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, पुलिस कमिश्नरों और पुलिस कप्तानों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए. साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने को कहा है. प्रदेश में व्यापार करने वाले कश्मीरी, पर्यटकों और विक्रेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके.
डीजीपी ने अपने आदेश में कहा कि अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राज्यीय सीमा के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सीमा पर समुचित पुलिस व्यवस्था करते हुए प्रभावी चेकिंग की जाए. सभी टोल प्लाजा पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था और निगरानी रखें. नेपाल सीमा से सटे महराजगंज, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, खीरी, पीलीभीत, बहराइच, बलरामपुर आदि जिलों में एसएसबी के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर चेक पोस्टों पर सतर्कता और निगरानी बनाए रखें.
संवेदनशील क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में दंगा रोधी उपकरणों के साथ अतिरिक्त पुलिस-पीएसी बल तैनात किया जाए. पैदल गश्त की जाए. पुलिस अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखे. किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए दंगा नियंत्रण अभ्यास भी सुनिश्चित किया जाए. संवेदनशील क्षेत्रों और चिन्हित हॉट स्पॉट की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए. सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखे.
डीजीपी ने कहा कि धार्मिक स्थलों की दीवारों पर कोई आपत्तिजनक सामग्री न चिपकाई जा सके, इसके लिए सुबह पोस्टर चेकिंग पार्टियां निकाली जाएं. प्रदेश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, सार्वजनिक व धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए. उन्होंने कहा कि स्थानीय थाना स्तर पर कट्टरपंथियों और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जाए. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर रखे और भड़काऊ एवं भ्रामक पोस्ट का तत्काल खंडन करे. पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए.
/ दीपक वरुण
You may also like
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- एयरपोर्ट बनवा रहा हूं, लोन चाहिए, खाते में आए 1 अरब रुपये ⤙
आधी रात भैंस की चीख-पुकार, सुबह जो दिखा उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया ⤙
रविवार की सुबह से ही लोगों को भगवान शिव के माध्यम से असीम सुख और समृद्धि प्राप्त होगी, जानिए कारण
सालों से महिला को आ रही थी डकार, डॉक्टर को दिखाया तो पैरों तले खिसक गई जमीन ⤙
डिलीवरी बॉय की कमाई: जानें कैसे काम करता है सिस्टम