रांची, 11 अक्टूबर( हि.स.). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति में Saturday को राज भवन, रांची में Indian डाक विभाग की ओर से दिवंगत सीताराम मारू की जन्म शताब्दी के अवसर पर उनके जीवन और योगदान पर आधारित स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण किया गया.
राज्यपाल गंगवार ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत सीताराम मारू मां भारती के ऐसे तपस्वी और कर्मठ सपूत थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज, संस्कृति और राष्ट्र की सेवा में समर्पित किया. उन्होंने कहा कि डाक विभाग की ओर से उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर स्मारक डाक टिकट जारी किया जाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.
राज्यपाल ने स्मरण किया कि मारू ने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल Biharी वाजपेयी की प्रेरणा से उन्होंने ‘रांची एक्सप्रेस’ और ‘जय मातृभूमि’ जैसे समाचार पत्रों की शुरुआत की, जिन्होंने राष्ट्रवाद की भावना को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति के प्रति उनकी गहरी आस्था का प्रमाण बुंडू (रांची) स्थित सूर्य मंदिर है, जो आज Jharkhand का प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन स्थल बन चुका है.
राज्यपाल ने कहा कि दिवंगत सीताराम मारू का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह डाक टिकट उनके आदर्शों को जीवित रखेगा. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व Chief Minister एवं ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, Indian डाक विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बिहार चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर, पहली लिस्ट आज होगी जारी
स्नेह राणा ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज लिचफील्ड भी रह गई हैरान; देखें VIDEO
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी के पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा की
सीट बंटवारे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, 'कुछ आने वाला समय बताएगा'
बिहार चुनाव : तेघरा सीट पर सीपीआई का ऐतिहासिक दबदबा, 2025 में बदलेगी सियासत?