Next Story
Newszop

अशाेकनगर: डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति काे मारी टक्कर, महिला की मौत

Send Push

अशोकनगर, 19 अप्रैल . अशोकनगर जिले के शाढौरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अंधी रफ्तार से दाैड़ रहे डंपर ने बाइकर सवार दंपत्ति काे टक्कर मार दी. हादसे में महिला की माैत हाे गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार हादसा मथनेर गांव के पास बंजरिया रोड पर हुआ. बाइक सवार दंपति अपने घर मदागन से शाढौरा की ओर जा रहे थे. तभी तेज गति से दाैड़ा रहे डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक काे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला उछलकर डंपर की चपेट में आ गई. हादसे में 40 वर्षीय बतीबाई अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति परमाल सिंह अहिरवार बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद डंपर मौके पर ही रुक गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now