अशोकनगर, 19 अप्रैल . अशोकनगर जिले के शाढौरा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक अंधी रफ्तार से दाैड़ रहे डंपर ने बाइकर सवार दंपत्ति काे टक्कर मार दी. हादसे में महिला की माैत हाे गई, जबकि पति बाल-बाल बच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार हादसा मथनेर गांव के पास बंजरिया रोड पर हुआ. बाइक सवार दंपति अपने घर मदागन से शाढौरा की ओर जा रहे थे. तभी तेज गति से दाैड़ा रहे डंपर चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक काे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला उछलकर डंपर की चपेट में आ गई. हादसे में 40 वर्षीय बतीबाई अहिरवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति परमाल सिंह अहिरवार बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद डंपर मौके पर ही रुक गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शाढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
बिहार : मोतिहारी में पकड़े गए छह अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी, पाकिस्तान के सिमकार्ड से ऑपरेट करता था सरगना
हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी : जमाल सिद्दीकी
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⑅