लखनऊ,17 मई . उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत देश-विदेश में एक नया आकर्षण बन रही है. अयोध्या के श्रीराम मंदिर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में देशी-विदेशी पर्यटकों की भीड़ के साथ ही सरकारी आयोग और संस्थाएं भी दर्शन के लिए उत्साहित हैं. 16वें वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल भी अपने यूपी दौरे के दौरान इन पवित्र स्थलों के दर्शन करेगा, जिससे राज्य के आध्यात्मिक पर्यटन की वैश्विक पहचान और मजबूत हो रही है.
आगामी 5 जून को वित्त आयोग का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पहुंचेगा, जहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इसके बाद, 5 जून को वाराणसी में गंगा की पावन आरती में शामिल होने के साथ ही बोट राइड का आनंद लेंगे. 6 जून को प्रतिनिधिमंडल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर के दर्शन करेगा. इसके अलावा, संकट मोचन मंदिर और सारनाथ जैसे अन्य धार्मिक स्थलों का भी दौरा करेगा.
आध्यात्मिक दर्शन के साथ-साथ प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के मकबूल आलम रोड स्थित पन्या सिल्क की ओडीओपी साइट का भी दौरा करेगा. रसूलपुर, पिंडरा में पंचायती भवन और अमृत सरोवर का जायजा लेने के अलावा, अर्बन डेवलपमेंट के तहत ग्रीन बफर जोन, मडुवाडीह फ्लाईओवर, बेनियाबाग मियावाकी प्लांटेशन और रवींद्रपुर बेलवरिया पार्क का भी अवलोकन कर सकता है.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अनुसार पिछले एक साल में अयोध्या और वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है, जिसमें विदेशी पर्यटकों की हिस्सेदारी भी उल्लेखनीय है. यूपी का आध्यात्मिक पर्यटन न केवल अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित कर रहा है.———————
/ बृजनंदन
You may also like
'नवरात्रि' दिलाती है नारी शक्ति के सम्मान की याद, इसके पीछे है आध्यात्मिक रहस्य
जल्द जारी होगा SSC GD कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट, यहां जाने चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Skin Care Tips- क्या कम उम्र में चेहरे पर झुर्रियां, इनसे छुट्टी पाने के तरीके
Entertainment News- बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे सुपरस्टार्स कौन हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में
General Knowledge- देश के इस राज्य में खाया जाता हैं सबसे ज्यादा गुटखा, जानिए कौनसा हैं वो राज्य