रांची, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) मेसरा में आयोजित चार दिवसीय साहित्यिक उत्सव लिटनाइट-2025 नामक कार्यक्रम का समापन मंगलवार को संस्थान के कैट सभागार में हुआ.
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के पूरे परिसर को साहित्यिक ऊर्जा और विद्यार्थियों के उत्साह से भर दिया. समापन कार्यक्रम शुभारंभ हिन्दी नाट्य प्रस्तुति से हुआ, जिसमें टीटू मामा, अवध ओझा और उदय शेट्टी जैसे रोचक पात्रों ने मंच पर अपनी जीवंत प्रस्तुति से दर्शकों को पूरे समय बांधे रखा. इसके बाद कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों ने अपनी भावनात्मिक विचारों को कविताओं और ग़ज़लों के माध्यम से प्रस्तुत दी. आयुष ने अपनी रचना ज़िंदगी के आगे से जीवन के गहरे अर्थों को उजागर कर दर्शकों को भावविभोर किया. शैल ने अपनी भक्ति-प्रधान कविताएं अधगले पत्ते और एकांकी है जैसी वाक्यों को सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्द कर दिया. वहीं सौम्या ने अपने मधुर गीतों से सबों का मन मोहा.
प्रस्तुतियों में हास्य और कल्पनाशीलता का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला. लालू यादव और शेल्डन कूपर जैसे दिलचस्प पात्रों पर आधारित नाटकों ने दर्शकों को गुदगुदाया और आनंदित किया.
मौके पर छात्र, शिक्षक सहित अन्य लोग मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

अस्पताल वालों ने 1.72 करोड़ का बिल पकड़ाया, AI ने गलती ढूंढकर 83% पैसे करवाए कम

यूपी पंचायात चुनाव में इस बार भी पुराना OBC आरक्षण! 5 साल पहले वाले फार्मूले पर तय होंगी सीटें

विक्की कौशल ने शराब और मांसाहार से किया तौबा-तौबा! 'महावतार' में धरेंगे भगवान विष्णु का चिंरजीवी परशुराम रूप

बिहार चुनाव का पहला चरण अहम, दलों की साख और नेताओं के गढ़ की असली परीक्षा

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा आज संभालेंगे अंता में चुनाव प्रचार की कमान, करेंगे रोड शो




