जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर भारत में सक्रिय हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इन दिनों Rajasthan के मौसम पर भी गहरा असर डाल रहा है. मौसम विभाग ने नौ जिलों में बारिश और बादल छाने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, जयपुर के कई इलाकों में मंगलवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई.
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार आठ अक्टूबर से प्रदेश में आसमान साफ रहेगा और मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा.
पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए हैं. Monday को जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर, बूंदी और अलवर सहित कई इलाकों में चार इंच तक बरसात हुई. गरज-चमक के साथ हुई इस तेज बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया, जिससे खरीफ की तैयार फसलें खराब हो गईं. लगातार बादल छाए रहने और हवाएं चलने से तापमान में भी गिरावट आ गई.
हनुमानगढ़ में Monday को दिन और रात के तापमान में केवल एक डिग्री का अंतर रहा. दिन का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. पिछले 24 घंटों के दौरान अलवर, नागौर, जयपुर, बूंदी, हनुमानगढ़, झालावाड़, सीकर और श्रीगंगानगर के कई इलाकों में तेज बरसात हुई. नागौर जिले के कुचामन में सर्वाधिक 88 मिमी वर्षा हुई, जबकि सीकर के खंडेला में 70 मिमी और श्रीमाधोपुर में 66 मिमी बारिश हुई.
जयपुर में भी Monday को कई जगह भारी बरसात हुई. छापरवाड़ा बांध के पास 92 मिमी, शाहपुरा में 56 मिमी, बैराठ में 52 मिमी, फागी में 35 मिमी और सांगानेर में 29 मिमी बारिश हुई. इससे शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई.
मौसम के इस बदलाव ने तापमान को भी प्रभावित किया है. Monday को Rajasthan के पंद्रह शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. सीकर में सबसे ठंडा दिन रहा, जहां तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जयपुर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री, अलवर का 24 डिग्री, चूरू का 24.1 डिग्री और गंगानगर का 27.5 डिग्री सेल्सियस मापा गया.
मौसम विभाग का कहना है कि आठ अक्टूबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कमजोर पड़ जाएगा. इसके बाद आसमान साफ रहेगा और दिन में हल्की गर्मी के साथ रातें सुहानी होंगी. बारिश के रुकने से किसानों को भी कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि लगातार बरसात से खेतों में पानी भरने और फसलों को नुकसान पहुंचने की खबरें लगातार मिल रही हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
Aadhar card: बच्चों के आधार कार्ड करवा सकते हैं आप भी मुफ्त में अपडेट, लेकिन उसके लिए मिला हैं इतना समय
यूपी में 69,000 आंगनवाड़ी नौकरियों का सुनहरा मौका! जल्दी करें, आवेदन प्रक्रिया शुरू
Lucky Zodiac Signs: पूर्णिमा तिथि के पावन योग में इन राशियों की चमकेगी किस्मत! जानें आज का विस्तृत पंचांग और शुभ मुहूर्त
15 साल बाद CGHS मेडिकल प्रोसेस की दरों में बड़ा बदलाव, जानिए कब से मिलेगा कर्मचारियों को बेहतर इलाज का फायदा
Mayawati Targeted SP And Congress : मुंह में राम बगल में छुरी…मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कांग्रेस को भी घेरा