रांची, 08 अगस्त( हि.स.)। अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। सीआईडी ने इसके मुख्य सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह निवेश घोटालों और डिजिटल अरेस्ट जैसी धोखाधड़ी करके लोगों के खातों से पैसे चुराने में माहिर था।
सीआईडी के साइबर क्राइम डीएसपी नेहा बाला ने शुक्रवार को बताया बताया कि चार जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में स्थित ओलिव गार्डन होटल में एक संगठित साइबर गिरोह इकट्ठा हुआ है। यह गिरोह चीनी ठगों के साथ मिलकर म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल करके अवैध लेनदेन करता था।
इस जानकारी के आधार पर सीआईडी ने कार्रवाई करते हुए उसी दिन गिरोह के सात एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम कुमार दीपक, कुमार सौरभ, प्रभात कुमार, लखन चौरसिया, शिवम कुमार, अनिल कुमार और प्रदीप कुमार थे।
उन्होंने बताया कि इसी बीच शुक्रवार को सीआईडी को फिर से गुप्त सूचना मिली कि इस गिरोह का मुख्य सरगना सन्नी यादव जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मौजूद है। त्वरित कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सन्नी यादव के पास से मिले बैंक खातों की जांच करने पर पता चला कि इन खातों का इस्तेमाल कई राज्यों में हुई ठगी की वारदातों में किया गया है। इसके पास से एक मोबाइल, दो सिम, तीन एटीएम, एक पासबुक और 32 हजार 500 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Kismis Benefits : एनर्जी बढ़ाने से लेकर दिल को स्वस्थ रखने तक, किशमिश का कमाल
राजदीप सरदेसाई भारत के मशहूर पत्रकार, जो पत्रकारिता से पहले एलन डोनाल्ड- माइकल एथरटन जैसे दिग्गजों के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले
हाथ पैर कंपकंपाते हैं? तो आपको हो गयाˈ है पार्किंसन रोग। इसका सबसे आसान घरेलू उपाय
सोने की कीमतों ने फिर मचाया हंगामा: 32.82% तक उछले रेट, जानिए आज का 22 और 24 कैरेट का ताजा भाव!
ऑनर किलिंग : पहले प्रेमी की हत्या फिर राखी बंधवाकर भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट