अनुपम खेर जल्द ही अपनी अगली निर्देशित फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में नजर आने वाले हैं. साल 2002 में रिलीज हुई ‘ओम जय जगदीश’ के बाद यह उनकी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म होगी. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है और अब इसमें एक और दमदार अभिनेता की एंट्री हो चुकी है. तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद स्वामी ‘तन्वी द ग्रेट’ में शामिल हो गए हैं. फिल्म में वह मेजर श्रीनिवासन का किरदार निभाते नजर आएंगे. इससे पहले अनुपम खेर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में दिखाई दिए थे, लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में ‘तन्वी द ग्रेट’ उनके लिए एक बड़ा कमबैक मानी जा रही है.
‘तन्वी द ग्रेट’ से अरविंद स्वामी की पहली झलक अब सामने आ चुकी है, और उनके दमदार लुक ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. फिल्म में अरविंद की एंट्री को लेकर निर्देशक अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा, पहली बार जब मैंने अरविंद स्वामी को ‘रोजा’ में देखा था, तो उनके अभिनय ने मुझे चौंका दिया था. फिर जब मैंने उन्हें ‘बॉम्बे’ में देखा, तो यकीन हो गया कि भारतीय सिनेमा को एक गहरी संवेदनाओं वाला कलाकार मिल गया है. गौरतलब है कि अनुपम और अरविंद इससे पहले फिल्म ‘सात रंग के सपने’ में एक साथ काम कर चुके हैं. अब दोनों कलाकार सालों बाद एक बार फिर एक ही प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं.
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, जब मुझे मेजर श्रीनिवासन के किरदार के लिए एक अभिनेता की तलाश थी, तो मेरे ज़हन में सिर्फ एक ही नाम आया अरविंद स्वामी. उन्होंने आगे कहा, स्वामी जी, आपका प्रदर्शन देखकर गर्व होता है. आपकी दोस्ती, मुझ पर विश्वास और आपकी अद्भुत कला के लिए दिल से शुक्रिया. आप केवल एक शानदार कलाकार ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन इंसान और दोस्त भी हैं. फिल्म में अरविंद स्वामी के अलावा जैकी श्रॉफ भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. इन दोनों दिग्गजों की मौजूदगी से ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.——————
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
इंदौरः ब्राह्मण बनकर शादी की, पत्नी से कहा- बुर्का पहनो, जबरदस्ती रोजा रखवाने लगा
रोचक सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी: क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब?
अलीगढ़ अजब लव स्टोरी में नया अपडेट: 144 घंटे से दामाद राहुल संग फरार है सास अनीता, 5 दिनों से कहां हैं गायब-क्या कर रहे? ˠ
गरीब किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी: आईपीएस प्रेमसुख डेलू
मुकेश अंबानी के बच्चों की साधारण परवरिश की कहानी