मंडी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी शहर के अग्रणी शिक्षण संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर पाठशाला महाजन बाजार मंडी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । समारोह में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराने के साथ की। स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष बलबीर कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन में भारत की उपलब्धियों और सफलताओं का वर्णन किया और देश के शहीदों के बलिदानों को याद किया। इस के साथ समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा, जिला अध्यक्ष निहालचंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्षा पायल वैद्य, जिला महामंत्री मांचली ठाकुर व करणवीर कौंडल, पार्षद निर्मल वर्मा, स्कूल प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष रजनी गोयल, कोषाध्यक्ष स्नेह लता चोपड़ा, प्रधानाचार्य डॉ.उमेश मंडयाल, उप प्रधानाचार्य गुरचरण सिंह,अध्यापक वर्ग तथा छात्र मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
महाराजा ट्रॉफी 2025 : गुलबर्ग मिस्टिक्स की 10 विकेट से शानदार जीत, खाता खोलने को तरसे लायंस
भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कृष्ण भक्ति की लहर, कलाकारों ने शेयर की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो
भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से कर्म और धर्म की मिलती है प्रेरणा : राकेश सिंह
57 हजार की चिल्लर लेकर बाइक खरीदने पहुंचा ये शख्स, रो पड़ा डीलर..
ट्रंप-पुतिन के यूक्रेन 'समझौते' के बाद क्या FIIअपनी बिकवाली रोकेंगे, इस माह 21 हज़ार करोड़ रु के शेयर बेचे