दरंग (असम), 5 मई . असम प्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने सोमवार को सिपाझार विधानसभा क्षेत्र के सराबाड़ी हाई स्कूल खेल मैदान में भाजपा और सहयोगी दल असम गण परिषद (अगप) के पंचायत चुनाव प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
सभा को संबोधित करते हुए सैकिया ने कहा कि भूमिपुत्र को उसका प्राप्य अधिकार मिला है, यही कारण है कि जनता भाजपा सरकार की पंचायतों पर भरोसा करती है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में असम ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. पहले जिन ग्रामीण क्षेत्रों को नजरअंदाज किया गया था, आज वहां तेज गति से विकास हो रहा है.
सभा में मौजूद उत्साही जनता से उन्होंने भाजपा और अगप के प्रत्याशियों को ‘कमल’ और ‘हाथी’ चिह्न पर वोट देने की अपील की, ताकि विकास की यह गति निरंतर बनी रहे.
इस अवसर पर विधायक डॉ. परमानंद राजवंशी, जिला अध्यक्ष मुकुंद डेका, राज्य उपाध्यक्ष रेखारानी दास बोडो, जिला सह प्रभारी अनूप बर्मन, राज्य कार्यकारी सदस्य प्रणव बरुवा, चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धीरेंद्रनाथ डेका, अगप की केंद्रीय सचिव निवेदिता डेका सहित भाजपा और अगप के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
जुड़वा होने का भाइयों ने उठाया फायदा, एक करता चोरी तो दूसरा CCTV के सामने रहता, पुलिस ने किया गिरफ्तार! 〥
जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा! 35 गेंद में सेंचुरी मारने वाले वैभव सूर्यवंशी की PM मोदी ने की जमकर तारीफ..
क्या आपने राफेल इसलिए खरीदा क्योंकि उसमें जंग लग जाता है, इसका इस्तेमाल करो…' कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी को गुजरात में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया, रेप केस में हुई कार्रवाई
20 साल की सजा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म