उज्जैन, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन जिले की तराना तहसील के समीप ग्राम पलदुना में रहने वाले मजदूर के साथ मक्सी रोड स्थित फ्रीगंंज ब्रिज के नीचे अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर लूट की. इसके बाद बदमाशों ने उसे अचेत अवस्था में पटरी पर ही फेंक दिया. कुछ देर बाद ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर का एक पैर कट गया. जीआरपी ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया.
जानकारी अनुसार बुधवार-गुरूवार दरमियानी रात में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तैनात जीआरपी थाने के आरक्षक वीर बहादुरसिंह को एक युवक घायल अवस्था में मिला. जिसका एक पैर कटा हुआ था. आरक्षक ने तत्काल उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया. गुरूवार सुबह उसकी पहचान लखन पुत्र मांगीलाल चौहान 35 साल निवासी ग्राम पलदुना के रूप में हुई. सूचना मिलते ही उसके परिजन भी अस्पताल पहुंंच गए थे. लखन ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार रात को जीरो पाइंट ब्रिज के नीचे से खाना लेकर देवासगेट की ओर जा रहा था. तभी 3-4 बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर जेब से 500 रुपए निकाल लिए. उसके बाद बदमाशों ने लखन को अचेत अवस्था में पटरी पर ही फेंक दिया. कुछ देर बाद ट्रेन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया.
पुलिस ने बताया कि पैर कटने के बाद लखन घटना स्थल से 500 मीटर दूर प्लेटफार्म तक पहुंचा. वहां मौजूद पुलिस जवान ने उसे घायल देख अस्पताल मेंं भर्ती करवाया. पुलिस के अनुसार रात में अंधेरा होने के कारण उसका कटा हुआ पैर नहीं मिल पाया था. गुरूवार सुबह ट्रेक मेन की सूचना पर पुलिस ने पैर बरामद कर अस्पताल पहुंचाया.
मजदूरी के लिए आया था उज्जैन
लखन के पास मिले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने उसकी बहन अनिता निवासी ग्राम सिंगावदा से संपर्क किया और उसके घटना की जानकारी दी. अनिता ने पुलिस को बताया कि लखन मजदूरी करने के लिए गांव से उज्जैन आया था. वह अक्सर सराय और रेनबसेरा में ही रहता था. उसकी दो शादियां हुई थी, दोनों ही पत्नी उसे छोडक़र जा चुकी हैं.
इनका कहना है…
युवक को उपचार के लिए चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है. परिजनों और घायल के बयान दर्ज किए गए हैं. घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
अमित भावसार, जीआरपी थाना प्रभारी
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒





