जलपाईगुड़ी,1 नवंबर (Udaipur Kiran) . उत्तर बंगाल में हर जगह छिटपुट बारिश हो रही है. जिसके चलते प्रशासन ने डुआर्स की विभिन्न नदियों से सटे इलाकों में पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन ने नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी भी जारी कर रखी है. इन निर्देशों की अवहेलना करते हुए Saturday को डुआर्स में मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. जिसे प्रशासन ने रोक दिया.
Saturday सुबह से मूर्ति नदी के किनारे एक वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी. शूटिंग टीम कोलकाता से आई थी. इस बीच शूटिंग की खबर प्रशासन तक पहुंच गई. इसके बाद मेटेली थाने की पुलिस और चालसा रेंज के वन कर्मियों ने जाकर शूटिंग रुकवाए .
इस संबंध में वेब सीरीज के निर्देशक मिलन भौमिक ने कहा, हम आज बिना मामले की जानकारी के मूर्ति नदी के किनारे शूटिंग करने आए थे. बाद में प्रशासन के आदेश पर हमने नदी के किनारे शूटिंग रोक दी. चालसा रेंजर प्रकाश थापा ने इस संबंध में कहा, लगातार बारिश से मूर्ति नदी का जलस्तर काफी बढ़ चुका है. एतियातन नदी के पास किसी के न जाने का चेतावनी जारी किया गया है. इसके बावजूद नदी किनारे शूटिंग होने की खबर उसकी टीम को मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए शूटिंग टीम को नदी के किनारे से हटा दिया.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like

R&D Fund: ₹1000000000000 का फंड... रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा, पावरहाउस बनने की राह पर भारत

बढ़ते सड़क हादसों को लेकर Hanuman Beniwal ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोल दी है ये बड़ी बात

विद्युत विभाग सभी सर्किलों को बनाएगा डिफेक्टिव मीटर मुक्त

जेडीए करवा रहा बारिश व रोड कट से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

मिलिंद सोमन का फिटनेस मंत्र: 59 साल की उम्र में भी कैसे रखते हैं खुद को तंदुरुस्त?





