दक्षिण 24 परगना, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के कुलतली थाना अंतर्गत एक नंबर वार्ड के मधुसूदनपुर इलाके में रविवार देर रात ताश खेल को लेकर बड़ा विवाद हो गया। शोरगुल और गाली-गलौज का विरोध करने पर एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी अनंत मंडल के घर के सामने लगभग हर रात ताश खेलने का अड्डा लगता था। रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक जब ताश का खेल चल रहा था, तभी खिलाड़ियों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस दौरान जोर-जोर से चिल्लाने और अपशब्दों से परेशान होकर अनंत मंडल की पत्नी नीलिमा मंडल बाहर निकलीं और विरोध जताया। आरोप है कि तभी सरबिंदु गायेन नामक युवक ने नीलिमा पर धारदार हथियार से वार कर दिया। हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। घायल महिला को तुरंत कुलतली ब्लॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। घटना के दौरान नीलिमा को बचाने आए उनके देवर शांत मंडल पर भी हमला किया गया। वहीं, पड़ोसियों ने जब विरोध जताया तो उनके साथ भी ताश खेलने वालों ने गाली-गलौज की।
मिली जानकारी के अनुसार, नीलिमा के परिवार ने सोमवार शाम कुलतली थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसी रात सरबिंदु गायेन को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित पक्ष ने आरोप लगाया है कि झगड़े में सरबिंदु को भी लोगों ने पीटा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
गांधीनगर में सहकारी अग्रणियों की कार्यशाला का होगा आयोजन, सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे मार्गदर्शन
स्मृति शेष : राम शरण शर्मा की 'प्राचीन भारत', कलम की ताकत पन्नों में कैद
सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज
हिमाचल: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टूटा पहाड़, कई टन वजनी पत्थर गिरे… देखें लैंडस्लाइड का Video
सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य उपायुक्त को हटाया