सिरसा, 19 अप्रैल . स्थानीय पुलिस ने एक कंटेनर से करीब 10 लाख रुपए का 2 क्विंटल 510 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है. तस्कर चूरापोस्त मध्यप्रदेश से लेकर आया था और इसे सिरसा जिले में सप्लाई करने की फिराक में था. एसपी विक्रांत भूषण ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बलकार निवासी जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद के प्रभारी जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम नाका तलवाड़ा झील पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान हनुमानगढ़ राजस्थान की तरफ से एक कंटेनर आता दिखाई दिया.
ड्राइवर ने कंटेनर को वापस मोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने चालक को काबू कर लिया. कंटेनर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ चूरापोस्त बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ऐलनाबाद थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त चूरापोस्त मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र से लाया गया था और उसे सिरसा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : हाईस्कूल में हल्द्वानी के जतिन जोशी बने प्रदेश टॉपर, बताया सफलता का राज
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता का दूसरा दौर रोम में शुरू, क्या निकलेगा कोई हल?
बिहार : मोतिहारी में पकड़े गए छह अंतर्राष्ट्रीय साइबर अपराधी, पाकिस्तान के सिमकार्ड से ऑपरेट करता था सरगना
हिंदुओं के साथ खून की होली खेल रही हैं ममता बनर्जी : जमाल सिद्दीकी
लालच की आड़ में अपने ही घर में डाका, नाबालिग ने गायब किए एक करोड़; पिता को लगा तगड़ा झटका ⑅