लखनऊ, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ में Monday देर शाम को शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हमला हुआ है. पत्थर से गाड़ी का शीशा टूट गया. इस घटना से नाराज वो अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये. सूचना पाकर मौके पर पहुंची ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने छह लोगों को नामजद और 20 से अधिक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया.
कर्बला अब्बास बाग के केयरटेकर सैयद सारिम ने ठाकुरगंज थाना में तहरीर दी. उन्होंने बताया कि मौलाना कल्बे जवाद नकवी कर्बला अब्बास बाग के प्रशासक होने के नाते वो अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर शाम को कर्बला का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसी दौरान उनके ऊपर हमला हुआ. पुलिस के सामने एक पक्ष के लोगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरू कर दिया, जिससे कार का शीशा टूट गया.
मौलाना के साथ अभद्रता और मारपीट की कोशिश भी की गई. इससे नाराज होकर मौलाना जवाद ने कर्बला परिसर में धरना शुरू कर अवैध कब्जों को खाली करवाने और हमले के आरोपिताें के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी. इस दौरान मौलाना ने पुलिस पर आरोपितों संग मिलीभगत का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने केयरटेकर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिसके बाद मौलाना ने धरना समाप्त किया. करीब पांच घंटे तक धरना चला था.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
Government Jobs: बीएसएफ की इस भर्ती के लिए 16 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, जान लें आप
टाइम मशीन होती तो ममता बनर्जी को बाबर के युग में भेज देते: सुकांत मजूमदार
रेलवे ट्रैक पर गिरी बाइक उठाने में कट गया युवक, दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' : जीने का सलीखा सिखाने वाली 'राम की शक्ति पूजा', 'सरोज स्मृति' जैसी रचनाओं के रचयिता
रोहित-विराट ICC WORLD CUP 2027 खेलेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेस में किया साफ़, दे दिया सबसे बड़ा सवाल का जवाब